पर्यावरण प्रबंधन विभाग में हिंदी कार्यशाला संपन्न:Hindi workshop concluded in the Department of Environmental Management
भिलाई। पर्यावरण प्रबंधन विभाग द्वारा वार्षिक राजभाषा कार्यशाला का आयोजन वक्र्स बिल्डिंग, टाइम आफिस-19 में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नवीन कुमार, महाप्रबंधक प्रभारी पर्यावरण प्रबंधन विभाग उपस्थित थे। उन्होंने हिंदी के प्रोत्साहन हेतु विभाग में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और सभी कर्मचारियों व अधिकारियों से शत् -प्रतिशत हिंदी में कार्य करने की अपील की। उन्होंने ने बताया कि विभाग में 100 प्रतिशत पत्र व्यवहार हिंदी में किया जाता है। विशिष्ट अतिथि श्री सौमिक डे,उप महाप्रबंधक संपर्क एवं प्रशासन एवं राजभाषा प्रभारी ने अपने उद्बोधन में हिंदी की महत्ता, उसके दैनिक जीवन के उपयोग एवं तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में हिंदी विभाग के जितेन्द्र मानिकपुरी, सहायक प्रबंधक संपर्क एवं प्रशासन-राजभाषा ने हिंदी के सांविधिक प्रावधानों की जानकारी दी एवं राजभाषा के प्रयोग में होने वाले लाभों व कठिनाइयों को कैसे दूर करें- इस विषय पर प्रकाश डाला। धनंजय मेश्राम, वरिष्ठ स्टाफ सहायक, राजभाषा ने यूनिकोड से हिंदी टायपिंग का प्रशिक्षण सभी उपस्थित जनों को दिया, तथा बोलकर हिंदी में टायपिंग करने का प्रदर्शन किया। साथ ही दैनिक कार्यों में आसानी से हिंदी के उपयोग हेतु इस्तेमाल होने वाले आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में हिंदी में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न नियमों एवं अधिनियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का प्रभावी एवं रोचक ढंग से संचालन श्रीमती बी.अनुराधा, वरिष्ठ प्रबंधक , पर्यावरण प्रबंधन विभाग द्वारा किया गया। श्री बी.डंडासी एवं मोहन सिंह द्वारा हिंदी से जुड़े संस्मरण रोचक तथ्य एवं कविताएँ प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम के दौरान राम विशाल, वरिष्ठ अनुवादक, राजभाषा विभाग द्वारा मुहावरे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सभी प्रतियोगियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई एवं पुरस्कार जीते। पुरस्कार विजेता इस प्रकार रहे – प्रथम अंगद लाल श्रीवास्तव, पर्यावरण प्रबंधन विभाग एवं श्री गोपाल प्रसाद पटेल, कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग को, द्वितीय मोहन सिंह, पर्यावरण प्रबंधन विभाग को, तृतीय बी.डंडासी, पी बी एस -श्रीमती बी.अनुराधा, पर्यावरण प्रबंधन विभाग को तथा सांत्वना सर्वश्री कुंवर सिंह भूआर्य, पर्यावरण प्रबंधन विभाग, अमलेन्द्र कुमार पाण्डेय, सिविल इंजीनियरिंग विभाग को प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम में, टी.ई,ई.डी.विद्युत, प्लेट मिल विद्युत, पावर सिस्टम डिपार्टमेंट, हाईड्रॉलिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, इन्कॉस, स्टोर्स, कोक ओवेन एवं कोल केमिकल विभाग एवं विशेष रूप से छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, भिलाई के श्री जी.पी.पटेल, केमिस्ट एवं श्री एस.के.विश्वकर्मा, केमिस्ट उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पर्यावरण प्रबंधन की ओर से श्रीमती उमा कटोच, महाप्रबंधक(पर्यावरण प्रबंधन विभाग) एवं के. प्रवीन, महाप्रबंधकपर्यावरण प्रबंधन विभाग उपस्थित थे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन श्री आशीष राजपूत, पर्यावरण प्रबंधन विभाग ने किया।