पीडित और प्रभावित परिवार मुआवजा राशि पाने तहसीलदार महोदय के कार्यालय का चक्कर लगा रहे
आनन्द पिता सन्तोष यादव एवं उनके परिवार को जो ग्राम धमकी थाना कवर्धा के निवासी है परिवार के पिता/पालक स्वर्गीय सन्तोष की तालाब मे डूबने से मृत्यु के कारण शासन के द्वारा 4 लाख रुपये मुआवजा की स्वीकृति व एक सप्ताह के भीतर भुगतान का आदेश डिप्टि कलेक्टर कबीरधाम के माध्यम से दिनांक 11 12 21 को हुआ था पर पिछ्ले 2 माह से पीडित और प्रभावित परिवार मुआवजा राशि पाने तहसीलदार महोदय के कार्यालय का चक्कर लगा रहे है पर आदेश को पूरा होने अब 2 माह होने की तैयारी है पर अभी तक मुआवजा राशि नही मिला । जब उक्त ग्रामीणो ने मुझे उक्त विषय मे बताया तो मैने तहसीलदार श्री वर्मा जी से बात की तब उन्होने बताया की विधायक महोदय स्वयं पीड़ितो को मुआवजा राशि देने बुलवायेंगे। यह लगभग एक सप्ताह पहले की बात है । यदि माननीय कवर्धा विधायक स्वयं मुआवजा राशि देना चाहते है तो यह प्रसन्नता का विषय है पर उनका दौरा तो अभी एक माह के भीतर दो तीन बार हो चुका है मै माननीय विधायक कवर्धा से निवेदन करता हूँ कि उक्त मुआवजा राशि प्रभावित परिवार को कल ही दे दे । यदि आपका दौरा कल कवर्धा न हो तो मै पक्षकारो को रायपुर भेजने की व्यवस्था अपने स्वयं के खर्च पर करने तैयार हूँ । पक्षकारो के आवागमन, चाय नाश्ता,भोजन, आदि का खर्च मै अपनी जेब से कर दूंगा पर उन्हे शीघ्र मुआवजा राशि दे दिया जावे ।
भवदीय सत्यम शिवम सुन्दरम शुक्ला अधिवक्ता