छत्तीसगढ़

मनरेगा के तहत् कोहकामेटा में ग्राम पंचायत भवन निर्माण हेतु संशोधित आदेश जारी

मनरेगा के तहत् कोहकामेटा में ग्राम पंचायत भवन निर्माण हेतु संशोधित आदेश जारी
नारायणपुर 30 जनवरी 2021 – जिले में महत्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रमीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत ओरछा विकासखंड के ग्राम पंचायत कोहकामेटा में ग्राम पंचायत निर्माण कार्य आरसीसी छत हेतू पूर्व में 14 लाख 15 हजार रूपये जारी किये गये था। आदेश के तहत् उल्लखित कार्य हेतु ग्रामीण यांत्रिकी सेव संभाग नारायणपुर को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त करने हेतु ग्रम पंचायत भवन निर्माण कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी किया गया था। निर्माणाधीन ग्राम पंचायत भवन को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा क्षतिग्रस्त किये जाने के फलस्वरूप अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग ओरछा से प्राप्त संशोधित प्राक्कलन सह प्रस्ताव के आधार पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग नारायणपुर के स्थान पर जनपद पंचायत ओरछा को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्ति किया गया है। संशोधित आदेश में ग्रगाम पंचायत भवन निर्माण कार्य आरसीसी छत की राशि अब 16 लाख 9 हजार रूपये की गयी है।

Related Articles

Back to top button