छत्तीसगढ़

कोरोना वेक्सीन के लिये कुण्डा निवासी और स्वास्थ्य कर्मीयो को पंडरिया बुलाना गलत ,,चन्द्राकर

कोरोना वेक्सीन के लिये कुण्डा निवासी और स्वास्थ्य कर्मीयो को पंडरिया बुलाना गलत ,,चन्द्राकर
कुंडा
हाल ही में देश के प्रधानमंत्री और हमारे एम्स के डॉक्टरों के द्वारा वैक्सीन की सुरुवात हुवा है जिसमे हमारे देश के डॉक्टर एवं पुलिस कर्मियों को पहले वेक्सीन लगाने का निर्णय हुवा
जिसमे कुण्डा निवासी एवं छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के कार्यसमिति के सदस्य ने समाचार के माध्यम से यह बताया कि इतनी बड़ी आबादी कुंडा के आसपास के 40 से 50 गांव और कुण्डा उपतहसील भी है जहाँ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी है जहाँ के डॉक्टर एवं पुलिस कर्मियों को पंडरिया बुलाना हमारे कुंडा के लिये दुर्भाग्य पूर्ण बताया ए उन नेताओं के ऊपर सवाल भी खड़ा किया जो कुण्डा के हित करने को कहकर राजनीति करते है स्थानीय तहसीदार एस डी एम एव विधायक के ऊपर भी सवाल खड़ा किया और तुरन्त ही कुण्डा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में वेक्सीन का व्यवस्था करे यह मांग स्थानीय लोगो के साथ साथ जनप्रतिनिधि भी कर रहे है

Related Articles

Back to top button