छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: अपने स्कूलों में छात्र देंगे 9वीं-11वीं की परीक्षा, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दिया निर्देश

छत्तीसगढ़ में 9वीं और 11वीं की परीक्षा को लेकर काफी दिनों से बनी हुई असमंजस की स्थिति खत्म हो गई है. इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने निर्देश जारी कर दिया है. निर्देश के मुताबिक इस साल 9वीं और 11वीं के प्रश्नपत्र बोर्ड सेट नहीं करेगा, बल्कि छात्र अपने अपने स्कूलों में ही परीक्षा देंगे.

दरअसल, इस साल परीक्षा लेने से लेकर परिणाम जारी करने तक की सारी जिम्मेदारी स्कूलों को ही दी गई है. पिछले सत्र में 9वीं और 11वीं के प्रश्नपत्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से भेजे गए थे. लेकिन इस बार सारी व्यवस्था स्कूलों की तरफ से ही की जाएगी. इस बारे में जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने दी. इस संबंध में सभी प्राचार्यों को माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से पत्र जारी कर दिया गया है. पत्र में स्पष्ट किया गया है कि 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं छत्तीसगढ़ में स्थानीय स्तर पर होगी.बता दें कि इन निर्देशों के जारी होने के बाद स्कूल की तरफ से परीक्षा के प्रश्न पत्र तैयार किये जायेंगे और समय सारिणी तैयार की जायेगी. हालांकि परीक्षा को लेकर डेटशीट अभी जारी नहीं किया गया है. परीक्षा के दौरान कोरोना के प्रोटोकॉल का नियम पालन करना जरूरी होगा.

Related Articles

Back to top button