छत्तीसगढ़
शहीद स्मारक कचहरी चौक में किया गया रामभजन

,शहीद स्मारक कचहरी चौक में किया गया रामभजन
युवा कांग्रेस जांजगीर -चांपा के द्वारा मनाया गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि शहीद दिवस ,शहीद स्मारक कचहरी चौक में किया गया रामभजन
सबका सँदेश कान्हा तिवारी–
जांजगीर चाम्पा – शहीद स्मारक कचहरी चौक मे युवा कांग्रेस जांजगीर -चांपा के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि शहीद दिवस पर आयोजित रामभजन संध्या क्रार्यक्रम किया गया उपस्थित काग्रेस नेता गण शशिकांत राठौर, गुलजार सिंह, दिनेश शर्मा, भगवान दास गढ़ेवाल,रमेश पैगवार,प्रिंस शर्मा,
विवेक सिसोदिया, रफीक सिद्दकी,शिशिर दिवेदी, रामबिलास राठौर, दिनेश मंहत,प्रमोद सिंह, राजकुमार साहु,राजेश अग्रवाल, अजित सिंह सहित काफी संख्या मे काग्रेस जन मोजूद थे।क्रार्यक्रम मे नगर के किरतन मंडली द्वारा राम भजन का गायन कीया गया ।