छत्तीसगढ़

हमारे अखंड ब्राम्हण समाज जिला इकाई जांजगीर के सदस्य श्री कोमल प्रसाद पाण्डेय कोनार गढ़ वाले के पिता जी श्री मारकंडेय पांडेय जी का आकस्मिक निधन

हमारे अखंड ब्राम्हण समाज जिला इकाई जांजगीर के सदस्य श्री कोमल प्रसाद पाण्डेय कोनार गढ़ वाले के पिता जी श्री मारकंडेय पांडेय जी का आकस्मिक निधन हो गया।वे अपने पीछे दो पुत्र कोमल प्रसाद,अशोक पाण्डेय एवम् भरे पूरे परिवार को छोड़कर पंचतत्व में विलीन हो गए।
मारकंडेय पांडे जी एक अच्छे शिक्षक थे उन्होंने अपनी सेवा कार्यकाल में बहुत ही अच्छे ढंग से अपने ज्ञान का लोगों एवं अपने शिष्य को प्रदान किया पांडे जी हजारों में एक अच्छा शिक्षक थे। आज उसके गृह ग्राम कोनार गढ़ और जांजगीर में शोक की लहर है
भगवान उनके आत्मा को शांति प्रदान करें। सादर नमन

Related Articles

Back to top button