छत्तीसगढ़

अतिसंवेदनशील क्षेत्रोह विकास कार्यों की सौगात

*अतिसंवेदनशील क्षेत्रोह विकास कार्यों की सौगात :-*

**अंतागढ़ विधानसभा के विधायक अनुप नाग के द्वारा आमाबेड़ा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत नए एम्बुलेंस को हरी झंडी देकर 

 

क्षेत्रवासियों को समर्पित किया एवं वन विभाग के सहयोग से आमाबेड़ा क्षेत्र के महिला स्व सहायता समूह को वाटर फिल्टर बाल्टी, टेंट, दरी, बर्तन सेट प्रदान किया गया और साथ ही साथ अनुप नाग जी के द्वारा क्षेत्र में रंगमंच बनाने की घोषणा भी की किया गया, इसके पश्चात उन्होंने मकला एवं कोतकुड़े में सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की, तत् पश्चात ग्राम पंचायत कोलियाड़ी में पानी टंकी और आमाबेड़ा क्षेत्र के हलवा समाज के लिए सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा किए ।*

*कार्यक्रम के मुख्य बिंदु :-*

1. अनुप नाग ने आमाबेड़ा क्षेत्र के किए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत नया एम्बुलेंस क्षेत्रवासियों को समर्पित किया ।*

2. महिला स्व सहायता समूह को वाटर फिल्टर बाल्टी, टेंट, दरी, बर्तन सेट आदि प्रदान किया गया ।*

 *3. विकास पुरुष अनुप नाग जी के द्वारा आमाबेड़ा क्षेत्र में रंगमंच, मातला एवं कोतकुड़े में सामुदायिक भवन और आमाबेड़ा क्षेत्र के हलबा समाज के लिए सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की ।*

**सभी विकास कार्यक्रमों में विधायक अनुप नाग के साथ अंतागढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भवनलाल जैन, शेख शरीफ कुरैशी, गुड्डा खान, चंद्रजयोत रामटेके, कार्तिक देहारी, संतोष मंडल, विकास सोनी, ओमप्रकाश उइके, आमाबेड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर मरकाम, रंजन यादव, वन विभाग के डीएफओ, रेंजर, एसडीओ एवं अन्य कई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।*

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button