जिला बेमेतरा के गौरव ग्राम भनसुली में विगत 45 वर्षो से किया जा रहाँ है
जिला बेमेतरा के गौरव ग्राम भनसुली में विगत 45 वर्षो से किया जा रहाँ है। अखण्ड नवधा रामायण मानस पाठ यह कार्यक्रम हिन्दू पंचांग के अनुसार एक निश्चित तिथि में प्रारम्भ होकर छेर छेरा पून्नी अन्नदान महापर्व पर सम्पन्न होते हैं। जो एक अद्भुत पुरुषार्थ है। ग्रामीणों के द्वारा अपने संस्कृति और संस्कारों को संरक्षित करने के लिए अद्वितीय उदाहरण है। इस पंच दिवसीय भव्य श्री अखण्ड नवधा रामायण मानस पाठ की गाथा गाने के लिए छ.ग प्रांत से लगभग 85_90 से अधिक मानस मंच के कलाकारों ने शिरकत किया मुख्य उद्देश्य हिन्दू जनमानस को धर्म के प्रति आस्था-वान बनाना* *जिससे की अयोध्या मे श्री रामचन्द्र जी के दिव्य भव्य मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि राशि प्रत्येक हिन्दू परिवार से उचित रूप से मिल पायें इस विषय पर श्री खिलेश्वर वैष्णव जी ने ग्रामीणों के सहयोग से भव्य भारत माता आरती संद्या का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि संघ परिवार से जिला शारारिक प्रमुख श्री लीलाराम साहू जी मण्डल प्रभारी श्री रामा साहू उपस्थिति थे इन्होंने श्री रामजन्म भूमि न्यास के द्वारा चलाये जा रहें समर्पण निधि राशि के लिए सभी धर्म प्रेमियों से तन मन धन से सहयोग देने के लिए आह्वान कियाश्री अखण्ड नवधा रामायण मानस मंच के आयोजन को ग्राम भनसुली में बहुत लम्बे अर्सो से संचालन किया जा रहाँ है।* *संचालन ग्राम भनसुली मानस मंच अपने आप पूरे प्रांत में ख्याति प्राप्त कर चुके हैं। इस सुन्दर आयोजन में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्री दयाल दास बघेल जी उपस्थिति होकर भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम चन्द्र जी के अमृत मयी कथा श्रवण किया ग्राम भनसुली नवधा मानस मंच के अध्यक्ष श्री गणेशवर प्रसाद जी ने इस अवसर पर अपने विचारों को प्रकट करते हुए कहाँ की इस यज्ञ का सुन्दर आयोजन सम्पूर्ण मानव जाति के लिए कल्याणकारी है।* *आज यहाँ उपस्थित होना मेरे जीवन सदैव स्मरणीय पल रहेंगा रस एक अद्वितीय पुरुषार्थ धर्म जागरण हिंदू संगठन को एक धागा में पिरोने का कार्य किया जा रहाँ है।* *जो एक सराहनीय प्रयास है।* *रह आयोजन दिनांक* *23/01/2021को आरम्भ होकर दिनांक 28/01/2021 को भगवान श्रीराम चंद्र जी के पावन रथ *यात्रा गाँव के 400 से अधिक गृह-द्वार मे दर्शन देने हेतु पहुंचे आराध्य प्रभू श्री राम रथ यात्रा रामधुनी किर्तन* *व *नगर भ्रमण के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ..
इस पावन अवसर ग्राम प्रधान श्री भगवती प्रसाद जी ग्राम* पटेल श्री मोहित दाऊ जी* *आयोजक अध्यक्ष श्री गणेशवर प्रसाद जी मंच संचालन श्री दिनेश्वर साहू जी व विशेष सहयोगी श्री भगवान दास वैष्णव,श्री तखत राम निषाद,केवल राम,दुखित राम,महावीर,कलाराम साहू उत्कृष्ट संगीतकार महिला मानस मंडली गण श्री मति चित्ररेखा साहू ,श्रीमती कल्याणी साहू ,श्रीमती* *विमला साहू श्री मति* रामकली साहु श्री मति अनुपा साहू ,सिद्ध राम जी,अलेन जी,सदाराम जी,मत्तूराम जी सुखदेव जी अर्जुन साहू,छन्नूलाल जी,केदारनाथ जी,श्री रामसहाय जी,नरेन्द्र मिश्रा,शेखर मिश्रा जी,जलेश्वर जी अशोक साहू जी भंडार संचालक श्री* *कल्याण साहू ,हेमंत साहू जी, सत्रोहन जी का समस्त वासियों का विशेष सहयोग सराहनीय है।* आप सभी धर्मप्रेमियो बंधुओं श्रोता समाज आप सभी ह्रदय से धन्यवाद आभार निवेदक-: समस्त ग्राभ ग्रामवासि गण