छत्तीसगढ़

कोंडागांव: जनपद सदस्य दासू सोड़ी ने लगाई फांसी, कारण अज्ञात

कोंडागांव। कोंडागांव जिला अंतर्गत उसने वाले ग्राम दूधगांव निवासी जनपद सदस्य व सक्रिय कांग्रेसी नेता दासू सोडी उम्र 45 वर्ष ने दिनांक 28 से 29 जनवरी की दरम्यानी रात्रि को अज्ञात कारणों से पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फंदे पर झूलते शव को देखकर परिजनो ने मृतक दासू सोड़ी के रूप में पहचान कर थाना कोंडागांव को सूचित किया। सोड़ी वर्तमान में जनपद पंचायत कोंडागांव के जनपद सदस्य थे। सोडी की मौत से ग्रामवासियों सहित कांग्रेस में शोक की लहर फैल गई। पीड़ित परिवारों से मिलने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम पहुंचे व परिवार को ढांढस बधायां। अंतिम शव यात्रा के दौरान विधायक मोहन मरकाम ने मृतक के शव को कांधा भी दिया।

मामलें में थाना कोंडागांव से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 जनवरी को प्रातः मृतक के भाई ने थाना कोंडागांव में शिकायत दर्ज कराया कि उसका भाई रात्रि 12 बजे घर से निकल कर चला गया था सुबह तक घर नही लौटने पर परिजनों द्वारा सुबह आसपास तलाशी लेने पर घर से 300 मीटर की दूरी में जंगल में अंदर महुआ पेड़ में साड़ी का फंदे में लटका हुआ मृत अवस्था मे मिला। जांच पंचनामा व पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंपा गया है, मामले में अभी जांच जारी है, जिसके बाद ही घटना के कारणों का पता लग पाएगा।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button