छत्तीसगढ़

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि हेतु हथमुड़ी में निकाला रामधुनी रैली ।।

।। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि हेतु हथमुड़ी में निकाला रामधुनी रैली ।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

समीपस्थ पंचायत हथमुडी में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि इकट्ठा करने के उद्देश्य से ग्राम के मां महामाया समिति एवं सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा विगत दिनों मां महामाया चबूतरा से प्रारंभ कर समस्त ग्राम में भ्रमण कर भगवान श्रीरामचंद्र जी के जयघोष के साथ सूचना दी गई की आगामी तिथि को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण इकट्ठा करने की जिम्मेदारी समिति को मिला हुआ है। अतः ग्राम के माताएं बहने बुजुर्ग एवं युवा अपने नाम से भगवान श्री रामचंद्र जी के मंदिर निर्माण में समर्पण निधि दान कर ऐतिहासिक मंदिर निर्माण में अपना नाम अंकित कर पुण्य के भागी बने । ग्राम के महामाया समिति एवं नवयुवकों के द्वारा पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ श्री रामधूनी के साथ महामाया चबूतरा ,हनुमान एवं शनि मंदिर, ठाकुर देव ,शिवमंदिर, राधाकृष्ण मंदिर के साथ ही साथ पुरानी बस्ती एवं नई बस्ती को श्री राम धूनी संकीर्तन के साथ भगवा ध्वज लहराते हुए समर्पण की राशि जमा करने की अपील की।इस रैली में भगवान श्रीराम जी के तेलचित्र को ग्राम की माताओं ने पूजा कर राशन भी दान किया। हाल में ग्राम के लिए ₹10 का , 100रू का, एवं 1000रू का कूपन प्राप्त हो चुका है । गांव के श्रद्धावान लोगों ने ₹10, 100रू, एवं हजार रुपए का कूपन काट कर हिंदुत्व के प्रति अपना भावना प्रकट कर श्रीराम जन्मभूमि में हो रहे निर्माण कार्य में अपना योगदान दिया।
इस जागरूकता रैली में ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि बालमुकुंद चंद्रवंशी, महामाया समिति के अध्यक्ष संतोष चंद्रवंशी, सुशील चंद्रवंशी, रज्जुराम चंद्राकर, सुखदेव चंद्रवंशी, लालाराम चंद्रवंशी, अर्जुन गुप्ता, द्वारिका साहू, हनुमान दास वैष्णव ,महेश दास वैष्णव, भोला चंद्रवंशी, मन्नू लाल चंद्रसेन के साथ ही साथ समस्त ग्रामवासी व छोटे-छोटे बच्चे भी सम्मिलित हुए।

Related Articles

Back to top button