खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जिला स्तर पर सम्मानित हुए रिसाली के स्वयं सेवी संगठन, Risali’s voluntary organizations honored at district level

भिलाई / गणतंत्र दिवस पर्व पर जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र के दो स्वयं सेवी संगठन को सम्मानित किया गया। कोरोना काल में  दोनो संगठनों ने सूखा राशन वितरण समेत अन्य व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दोनो ही संस्था को सम्मानित करने के लिए नगर पालिक निगम रिसाली आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने अनुशंसा की थी।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को आयोजित समारोह में शामिल नहीं होने पर आयुक्त ने निगम कार्यालय में स्वयं सेवी संगठन के अध्यक्ष व एल्डरमेन अनुप डे को आयुक्त कार्यालय में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में छ.ग. आदिवासी हल्बा हल्बी समाज दुर्ग-भिलाई के पदाघिकारी को सम्मानित किया गया हैं। समाज के प्रतिनिधियों ने लॉकडाउन के समय न केवल प्रधानमंत्री राहत कोष में आर्थिक मदद की थी, बल्कि श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में सूखा राशन वितरण करने निगम के साथ मिलकर कार्य किया था ।

Related Articles

Back to top button