कोटमीकला:-धर्म नगरी श्रीधाम अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर कोटमी सकोला के श्रीराम भक्तों द्वारा आकर्षक झाँकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई

*कोटमीकला:-धर्म नगरी श्रीधाम अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर कोटमी सकोला के श्रीराम भक्तों द्वारा आकर्षक झाँकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
इस शोभायात्रा में सकोला कोटमी सेखवा और आसपास गाँव के श्रीराम भक्तों में उत्साह उल्लास का माहौल दिखाई दिया।शोभायात्रा में “रामलला हम आयेंगे ,मंदिर भव्य बनाएंगे” “एक ही नारा एक ही राम,जय श्री राम जय श्री राम” के नारों से पूरा गाँव कस्बा गुंजायमान रहा ।छोटे छोटे बच्चे,महिलाएं, युवक,युवतियाँ ,वरिष्ठजन,श्रीराम भक्तों की टोली के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए जयघोष,श्रीराम जयकारा लगा रहे थे वहीं सभी भक्तों का उत्साह तथा दर्शकों का आनन्द और श्रीराममय माहौल देखते बनता था साथ ही बाल हनुमान और राम बने छोटे छोटे बच्चों ने दर्शकों को खूब लुभाया।श्रीराम जन्मभूमि भव्य मंदिर निर्माण के शुभ अवसर पर इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में रामभक्त उपस्थित थे।*
*शोभायात्रा में नागरिकों को पूरे देश में अयोध्या में निर्माणाधीन भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए चल रहे निधि समर्पण अभियान के तहत यह शोभायात्रा निकालकर स्वेच्छा से दान देने के लिए जगह जगह पर श्रीराम भक्तों का आह्वान किया गया कि जन जन के सहयोग से व समूचे भारतवासियों के स्वेच्छानुसार आर्थिक सहयोग से हमारे रामलला का भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा इस परिप्रेक्ष्य में 10 रूपये का कूपन,100 रूपये का कूपन,1000 रूपये का कूपन लेकर रामभक्त आपके द्वार तक आयेंगे आप लोग ससम्मानपूर्वक स्वेच्छा से दान राशि का कूपन प्राप्त कर इस पुनीत अवसर का साक्षी बनकर पुण्य के भागीदार अवश्य बनिये और हमारी एकता और अखण्डता का परिचायक बनकर देश के प्रति भक्ति भावना प्रदर्शित करिये राम जी ने जो आपको दिया है अब समय आ गया आपको श्रीराम जी को अंशदान समर्पित करना है यही श्रीराम के आदर्शों और संकल्पों के प्रति हमारी निष्ठा होगी।इसके साथ ही 30 जनवरी को*
*समूचे देश में एक दिन निधि संग्रह किये जाने की जानकारी दी गई।समिति द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा को देखकर जगह जगह अभिनन्दन किया गया साथ ही जोरदार आतिशबाजी से शामिल रामभक्तों का स्वागत किया गया। शोभायात्रा मुख्य रूप से बस स्टैण्ड सकोला कोटमी से लेकर चौकी कोटमी गली तक तथा सकोला तिराहा मार्ग होते हुए सेखवा पहुँच मार्ग तक निकालकर बस स्टैण्ड कोटमी में नारा जयघोष के साथ समापन किया गया अंत में ग्रामीण युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शिवगुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।इस शोभायात्रा को निकालकर संकीर्तन भजन में वाद्य यंत्रों के साथ नरेंद्र अग्निहोत्री, विनोद मिश्रा,रामसुमन,परमेश्वर तिवारी शंकर सोनी मुख्य रूप से शामिल होकर रामभक्तों में उत्साह का संचार किये इस अवसर पर मातृशक्तियाँ भारी संख्या में शामिल होकर “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता” की भावना का संदेश देकर शोभायात्रा में शामिल हुईं तथा जितेंन्द्र शुक्ला ,शिव गुप्ता,दुर्गेश साहू,सतीश शर्मा बलराम तिवारी,सुनील शुक्ला,कृपाशंकर परिहार, संजय शुक्ला,मनीमोहन राय, मनोज केशरवानी,अमन शर्मा,लीटन रॉय,सीताराम कैवर्त,राकेश त्रिपाठी,रमेश,सुशील ,अनिल कुमार ब्लॉक मंत्री,अविनाश साहू,सुमित पटवा, अभिषेक गुप्ता विवेक सेन शिवचरण,भुवनेश्वर सेन,गोपी गुप्ता,चन्द्रकान्त शर्मा आदि रामभक्तों मातृशक्तियों व रामभक्त समिति सदस्यों का प्रभुश्रीराम का जयघोष लगाकर शोभायात्रा को व्यवस्थित करने में मुख्य सहयोग प्रशंसनीय रहा।*
*रामभक्तों द्वारा प्रतिदिन प्रभातफेरी निकाली जा रही है और संकीर्तन करते हुए सभी श्रद्धालुओं को इस अभियान से जोड़कर राममय माहौल में शामिल किया जा रहा है और उद्देश्य को बताया जा रहा है* *अभी तक आसपास गाँव में* *सेखवा,भाड़ी,विशेषरा,दमदमकोटमी बस्ती,सकोला बस्ती,आदि कई गाँव में प्रातःकाल प्रभातफेरी निकाली जा चुकी है और बढ़चढ़कर भक्तजन शामिल हो रहे हैं।इस कार्य में जितेंन्द्र गुप्ता,सोनू जायसवाल और शिवगुप्ता द्वारा दूरदराज गाँवों के लिए स्वस्फूर्त गाड़ी की व्यवस्था की जा रही है और सभी भक्तजन अन्य रामभक्तों को उत्साहित करते नजर आते हैं।*