बाराद्वार में बाल मजदूरी करने वाली लड़की से दैहिक शोषण

बाराद्वार में बाल मजदूरी करने वाली लड़की से दैहिक शोषण
अजय शर्मा सब का संदेश ब्यूरो जांजगीर
जांजगीर बाराद्वार अन्नपूर्णा राइस मिल में मजदूरी करने वाली लड़की के साथ शादी का सांझा देकर ग्राम लहंगा निवासी गनपत उर्फ पिंटू यादव प्रार्थी या को सादी का सांझा देकर दैहिक शोषण किया। गणपत यादव उर्फ पिंटू यादव अन्नपूर्णा राइस मिल में ट्रक चलाता था और वही राइस मील में मजदूरी करने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग हो गया। गणपत और पिंटू यादव प्रार्थी को शादी का सांझा देकर आश्वासन देकर 20-11-2020 रात्रि 8:00 बजे उसे अपने मोटरसाइकिल मैं बैठाकर बाराद्वार बड़े नाहर बाराद्वार बस्ती जाने वाले रास्ते पर रीवा पेड़ के पास ले गया और उसे शादी करूंगा कल कर बड़ी-बड़ी बातें बोलकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए बोला पार्थिया के मना करने पर उसके मुंह को अपने हाथ से दबा दिया और जबरन उसके साथ बलात्कार किया तथा ग्रामबाराद्वार में बाल मजदूरी करने वाली लड़की से दैहिक शोषण
अजय शर्मा सब का संदेश ब्यूरो जांजगीर
जांजगीर बाराद्वार अन्नपूर्णा राइस मिल में मजदूरी करने वाली लड़की के साथ शादी का सांझा देकर ग्राम लहंगा निवासी गनपत उर्फ पिंटू यादव प्रार्थी या को सादी का सांझा देकर दैहिक शोषण किया। गणपत यादव उर्फ पिंटू यादव अन्नपूर्णा राइस मिल में ट्रक चलाता था और वही राइस मील में मजदूरी करने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग हो गया। गणपत और पिंटू यादव प्रार्थी को शादी का सांझा देकर आश्वासन देकर 20-11-2020 रात्रि 8:00 बजे उसे अपने मोटरसाइकिल मैं बैठाकर बाराद्वार बड़े नाहर बाराद्वार बस्ती जाने वाले रास्ते पर रीवा पेड़ के पास ले गया और उसे शादी करूंगा कल कर बड़ी-बड़ी बातें बोलकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए बोला पार्थिया के मना करने पर उसके मुंह को अपने हाथ से दबा दिया और जबरन उसके साथ बलात्कार किया तथा ग्राम जेठा मैं उसके रिश्तेदार के घर जबरन बलात्कार किया।रिपोर्ट पर थाना बाराद्वार में अपराध क्रमांक 376 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती पारुल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा अनु भाग्य पुलिस अधिकारी चांपा से मत पद्मश्री तवर को अवगत करा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर आरोपी गणपत यादव उर्फ पिंटू पिता भुनेश्वर उम्र 25 वर्ष निवासी लहंगा थाना बाराद्वार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। जेठा मैं उसके रिश्तेदार के घर जबरन बलात्कार किया।रिपोर्ट पर थाना बाराद्वार में अपराध क्रमांक 376 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती पारुल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा अनु भाग्य पुलिस अधिकारी चांपा से मत पद्मश्री तवर को अवगत करा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर आरोपी गणपत यादव उर्फ पिंटू पिता भुनेश्वर उम्र 25 वर्ष निवासी लहंगा थाना बाराद्वार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।