कचरा बाहर फेकने वाले लोगों से एक-एक हजार रुपये निगम ने वसूला जुर्माना, Corporation fined one thousand rupees from people who throw garbage out

दुर्ग / पुलगांव रोड में स्थित अतिथि रेस्टारेंट, हीरो होण्डा शो रुम, और जलाराम वाटिक, तथा प्रकाश ट्रेडिंग डिपो से नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अमले ने 1000-1000 रु0 जुर्माना लिया। इसके अलावा छोटे-छोटे दुकानदारों द्वारा भी कचरा फेक कर गंदगी किया जा रहा था एैसे 11 लोगों से 50-50 रु0 जुर्माना लेकर सख्त हिदायत दी गई । कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, दरोगा सुरेश भारती, सुपरवाईजर परमेश्वर, आशीष बघेल ने दुकानदारों के नाम रसीद काटे । उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा बुधवार को पोटियाकला चैाक से पुलगांव रोड में मिनीमाता चौक तक सड़क और नाली का निरीक्षण किया गया। इस मार्ग में रेस्टारेंट के साथ ही शो रुम, और अन्य छोटे-बड़े दुकान संचालित हैं जिनके द्वारा सड़क किनारे कचरा फेक कर गंदगी की जा रही है । आयुक्त महोदय ने सभी दुकानदारों से जुर्माना लेकर अन्य कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिये। आयुक्त के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जुर्माना किया गया। सभी दुकानदारों को हिदायत भी दी गई कि शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लागू है अत: अपने दुकानों का कचरा बाहर न फेकें। दुकान के आस-पास गंदगी न होने देवें । स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करें। किसी के भी द्वारा कचरा बाहर फेकने की जानकारी स्वास्थ्य अधिकारी को अवश्य देवें ।