छत्तीसगढ़

क्रिकेट फाईनल मैच में ईनाम वितरण समारोह में शामिल हुए – अमर सुल्तानिया

क्रिकेट फाईनल मैच में ईनाम वितरण समारोह में शामिल हुए – अमर सुल्तानिया

जांजगीर – ग्राम पुटपुरा
धाराशिव (खोखरा) क्रिकेट प्रतियोगिता दिनांक 6 जनवरी से 26 जनवरी तक कराया गया साथ ही ग्राम पुटपुरा में याराना क्रिकेट क्लब द्वारा दिनांक 11 जनवरी से 26 जनवरी तक टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता कराया गया। जिसके समापन एवं ईनाम वितरण समारोह में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया उपस्थित रहे।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) की सभी खिलाड़ियो एवं दर्शकों को बधाई दी एवं कहा कि इस तरह खेल के आयोजन से आसपास के खिलाड़ियो में आपसी एकता और भाईचारा का विकास होता है, खेल के माध्यम से खिलाड़ियो का आत्मविश्वास बढ़ता है साथ ही साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती हैं। और सुल्तानिया ने कहा कि ग्राम में खिलाड़ियो द्वारा अथक मेहनत कर, खेतो को ग्राउंड में तबदील कर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है, जो सराहनीय कार्य है इसके लिए ग्राम के आयोजको टीम को बधाई ही।

ग्राम धाराशिव में चुड़ामणी राठौर, अनिल पाण्डेय, चिन्ताराम, चन्द्रकांत राठौर, टंकेश्वर गिर, भुनेश्वर राठौर, वेदराम यादव, दिनेश राठौर, धीरज यादव, शीतल राठौर, मनीराम राठौर, ओंकार राठौर, संतोष पटेल, उमाशंकर राठौर, सूर्यकांत राठौर, विनोद राठौर योगेश राठौर एवं ग्राम पुटपुरा में नवदीप तिवारी, मोटू गौटिया, दशरथ लाल डाहरे सरपंच, अरूण राठौर उपसरपंच, राकेश तिवारी, अशोक राठौर पंच, रामप्रसाद यादव पंच, श्रीकांत राठौर पंच, राजकुमार राठौर पंच, जगदीश गीर गोस्वामी, गुरूदत गीर गोस्वामी, रामा राठौर, मदन राठौर, एवरेश तिवारी, विक्की राठौर, साकेत तिवारी, पालक श्रीवास, नारायण गिर, राजू राठौर, बग्रुबाहन राठौर, अजय तिवारी,, बसंत यादव, सुरेन्द्र पाण्डेय, सरजु सिंह चौहान, तुलाराम करियारे

खिलाड़ीगण राजा यादव ,राकेश यादव दिनेश सोनू तिवारी विनय सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button