
राजनांदगांव से नीलकंठ की रिपोर्ट
राजनांदगांव / नगर निगम के पूर्व सभापति पार्षद शिव वर्मा ने अपने वार्ड शंकरपुर सहित समस्त नगरवासियों को देश की 71 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महान देश भारत की यह गणतंत्रता हमेशा अक्षूणु बनी रहे वह हर एक हिंदुस्तान वासियों के लिए सुख सौभाग्य कारक व आनंददायक बनी रहे। यह गणतंत्रता हमने अपनी जानो की बाजी लगाकर पाई है और देश के मूर्धन्य विद्वानो कानूनी विदो ने 2 साल 11 महीने 18 दिन की अथक मेहनत से बनाई है। इसका हम सम्मान करें गुणगान करें एवं साथ ही अभिमान करें की इतना बड़ा लिखित संविधान विश्व में कहीं नहीं है। पूर्व सभापति श्री वर्मा ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमें पिछले 6 वर्षों से एक ऐसा दबंग व प्रभावशाली प्रधानमंत्री मिला है जो कानून निर्माण की जगह संसद को लोकतंत्र का मंदिर मानता है इस मंदिर की अष्टांग दंडवत करता है। तथा अपने 6 वर्ष के कार्यकाल मैं संविधान का उल्लंघन नहीं किया कानून नहीं तोड़े बल्कि अंग्रेजों के समय का बकवास कानूनों को रद्द कर दिया और देश हित में धारा 374, 34a जैसे कानूनों को प्रतिष्ठा देकर जम्मू कश्मीर को भारत का अविभाज्य अंग बने रहने देना मैं प्रमुख भूमिका निभाई है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी देश के संविधान के दायरे में रहकर ऐसे ऐसे दुधण फैसले लिए जो आज मील का पत्थर साबित हो रहा है ऐसा संविधान के रखवाले वह देश के प्रधान सेवक को पाकर देश की जनता धन्य है। और सबसे बड़ी धन्यता इस बात की है कि हम पूरे विश्व में मोदी जी के नेतृत्व में प्रभावशाली सुख समृद्धि वान देश के रूप में प्रतिष्ठा पा रहे हैं गणतंत्र दिवस के अवसर पर आप सबको ढेर सारी बधाई शुभकामनाएं जय हिंद जय छत्तीसगढ़