छत्तीसगढ़

गरिमामय ढंग से मनाया गया गणतंत्र दिवस मेटल मांइस वर्कस यूनियन ( इंटक) कार्यालय में,

नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल
नंदिनी__72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंटक अध्यक्ष श्री उमेश मिश्रा जी ने ध्वजारोहण किया, साथ ही राष्ट्रगान किया गया वही सेवादल कांग्रेस द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल नाविक अपने महिलाओं की मजबूत टीम के साथ और इंटक के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी, इंटक अध्यक्ष श्री उमेश मिश्रा जी ने सर्वप्रथम गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं और कहा कि इस ऐतिहासिक राष्ट्रीय पर्व पर हम सब मिलकर संकल्प लें देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखें, तत्पश्चात अमर शहीद और संविधान निर्माताओं को याद करते हुए कहा कि जिन्होंने आजादी की अलख जगाई आजाद देश को अपना भाग्य विधाता बनाने का अवसर हमारे महान सविधान ने दिया जिसे बनाने वाली संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद शुक्ला और प्रारूप समिति के सभापति बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव, उनको नमन किया
आयोजित कार्यक्रम में जनपद सभापति आकाश कुर्रे जी का स्वागत श्रीफल एवं शाल से किया इंटक अध्यक्ष श्री उमेश मिश्रा जी ने,
विधायक प्रतिनिधि श्री मंजीत सिंह जी का स्वागत श्रीफल एवं शाल से किया सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष राम पाल नाविक ने,
विधायक प्रतिनिधि मनजीत सिंह जी ने इंटक अध्यक्ष उमेश मिश्रा जी को दीर्घ सेवा सम्मान मिलने पर श्रीफल और शाल से स्वागत किया एवं बधाई दी,
आयोजित कार्यक्रम में विशेष रुप
सेंटी दास नागमणि साहू रवि कुमार शर्मा सोहन चंद्राकर रामसुजान कोरी, विजय ढिंडे डीडी अनुरागी टीकम चंद साहू सुल्ताना बेगम सरिता देवांगन और सेवादल से जुड़ी महिलाएं एवं नगरवासी उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button