बेमेतरा शासकीय जिला चिकित्सालय के लैब टेक.( आईं सी टी सी) संजय तिवारी का कोरोना वारियर्स’ का सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।
बेमेतरा :गणतंत्र दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था सांस्कृतिक विवेकानंद उत्कर्ष परिषद बेमेतरा ने रायपुर विधायक व संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय,संस्था के संरक्षक व बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा की उपस्थिति में शासकीय जिला चिकित्सालय के लैब टेक. ( आईं सी टी सी) श्री संजय तिवारी का ‘ कोरोना वारियर्स’ का सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।
गौरतलब हो की बेमेतरा जिले में दिनांक 16 जनवरी से कोविड 19 वैक्सीन का वैक्सिनेशन प्रारम्भ हुआ है।
जिसमें पूरे जिले में श्री संजय तिवारी ने पहला वैक्सिनेशन करा कर आम जन में जागरूकता लाने का काम किया हैं।
इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय ने श्री तिवारी को शुभकामनाएं दी।
सम्मान कार्यक्रम में श्री अविनाश तिवारी,श्री प्रणीश चौबे, श्री प्रांजल तिवारी,संस्था के अध्यक्ष सौरभ तिवारी,संयोजक श्री संजय शर्मा, अभिषेक साहू,मिथलेश वर्मा,रवि वर्मा,वासु साहू आदि उपस्थित थे।
===
*संजु जैन*
*सबका संदेश न्युज*
*बेमेतरा ,देवरबीजा*
*7000885784*