कोगेंरा (विश्रामपुरी) का मुख्यमंत्री कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण 27 जनवरी को 1 बजे पहुचेंगे कोंगेरा
के शशिधरण
केशकाल। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का 26 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय पर्व में जगदलपुर का व्यस्त कार्यक्रम के साथ जिला कोण्डागांव अंतर्गत कोण्डागांव में दिनांक 26 जनवरी 2021 को दोपहर 02 बजे आगमन के साथ कोण्डागांव में विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक नवीन विश्रामगृह कोण्डागांव में श्री भूपेश बघेल द्वारा विभिन्न संगठन प्रमुख, समाज प्रमुखों व जन प्रतिनिधिगण एवं युवा प्रतिनिधिमंडल तथा अधिकारियों से भेट व चर्चा उपरांत रात्रि में कोण्डागांव में विश्राम करेगा। दूसरा दिन दिनांक 27 जनवरी 2021 दिन बुधवार को 12-45 बजे मुख्यमंत्री का अगला कार्यक्रम स्थल कोगेरा (विश्रामपुरी) के लिए प्रस्थान होकर 1ः05 को उतरेगे दोपहर 01ः10 से 1ः50 तक कोगेरा में गोठान व गोधन न्याय योजना का निरीक्षण व करोडों रूपया की विभिन्न विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमि पूजन व आम सभा कार्यक्रम के बाद 03ः00 बजे ग्राम कोंगेरा विश्रामपुरी से हेलीकाॅप्टर के द्वारा कांकेर के लिए प्रस्थान करेगें। श्री संतराम नेताम विधायक केशकाल विधानसभा के ग्राम कोंगेरा (विश्रामपुरी) कार्यक्रम के बारे में बताया कि कार्यक्रम स्थल कोगेरा में मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम का पूरा तैयारी पूर्ण हो चुका है। व कार्यक्रम को सफल बनाने में और मेरे कार्यकर्ता तनम न से जूटा हुआ हैं कोंगेरा (विश्रामपुरी) का मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सफलता का पूरा विश्वास व अश्वस्त होने का बात कही हैं साथ ही विधानसभा क्षेत्र केशकाल अंतर्गत सभी क्षेत्र के विकास कार्याें के लिये मुख्यमंत्री जी द्वारा करोडों रूपय की भूमिपूजन शिलान्यास व घोषणा करने का जानकारी श्री संतराम नेताम विधायक केशकाल ने दी है।