छत्तीसगढ़
पुलिस परेड ग्राउंड में किया गया गणतंत्र दिवस का अंतिम रिहर्सल

पुलिस परेड ग्राउंड में किया गया गणतंत्र दिवस का अंतिम रिहर्सल
सबका संदेश ब्यूरो अजय शर्मा
बिलासपुर 24जनवरी 2021। आज सुबह गणतंत्र दिवस की तैयारी का अंतिम रिहर्सल पुलिस परेड ग्राउंड में किया गया। इसमें सहायक कलेक्टर हब श्री ललितादित्य नीलम प्रतिकात्मक रूप से मुख्य अतिथि की भूमिका में थे । उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम स्थल पर अतिरिक्त कलेक्टर श्री बी एस उईके, एस डी एम श्री देवेन्द्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंशिका पांडे, पुलिस विभाग के अधिकारी समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। अतिरिक्त कलेक्टर श्री बी एस उईके ने समारोह स्थल पर की गयी तैयारियों का जायजा लेकर कर्यक्रम के गरिमापूर्ण आयोजन के लिए विभिन्न विभागो के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।