गौ: सेवा परम धर्म:- ज्योतिष* नवीन गौशाला”” अभनपुर में
*गौ: सेवा परम धर्म:- ज्योतिष*
नवीन गौशाला”” अभनपुर में
नवनिर्मित गोदाम और सेड का ” लोकार्पण ” का विशेष कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
“पतजंलि”भारत स्वाभिमान ट्रस्ट समिति रायपुर से पण्डित “राकेश दुबे जी “के पावन सानिध्य में वैदिक यज्ञ सम्पन्न हुए ।उन्होंने इस सत्संग को सम्बोधित करते कहा की आज हम मनुष्य समाज अलग अलग मत सम्प्रदायों में बटे रहने के कारण हम हिन्दुओ की ताकत कमजोर होते जा रहे हैं।इसलिए हम सबको वेदो का पढ़ना पढ़ाना बहुत जरूरी हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी
श्री आर, एस, चौरसिया जी ने पूरे परिसर का भरमन कर गौशाला के विकास पर प्रकाश डाला और कहा ही हमें अपने प्रत्येक शुभ कार्यो में हम लोगो को “यज्ञ “अवश्य करनी चाहिए। और अपनी नई पीढ़ी को इस पाश्चात्य संस्कृति से दूर रखना चाहिए।“यज्ञ” के पश्चात भवन का “लोकार्पण ” का शिलान्यास किया। वही अध्यक्छ श्री “”नवीन शर्मा “जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी योग साधक,
यज्ञ साधक,और धर्मप्रेमियों का आत्मिक स्वागत कर उनका अभिनंदन किया।
आपका अपना
योगाचार्य “लालजी साहू “
नवीन गौशाला परिवार एवम
पतजंलि योग समिति अभनपुर
????लीजिये एक झलक,,,,,,
————————————