छत्तीसगढ़

किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने भुनेश्वर चंद्राकर ।

।। किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने भुनेश्वर चंद्राकर ।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

हाल ही में भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक ढांचा को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से पार्टी प्रमुखों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यों को विभिन्न पदों से नवाजा जा रहा है।
जिसमें अभी अभी भारतीय जनता पार्टी संगठन के द्वारा, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल की अनुशंसा पर, प्रदेश जिला स्तरीय किसान मोर्चा सदस्य का चयन किया गया जिसमें जिला कबीरधाम से जिला अध्यक्ष के रूप में भुनेश्वर चंद्राकर को चयनित किया गया है।
साथ ही साथ जिले में ही अभी-अभी सदस्य के रूप में किसान एवं युवा नेता यशवंत चंद्राकर एवं दिनेश मिश्रा को भी चयनित किया गया है । इनके चयन होने से क्षेत्र में लगातार आम जनता एवं किसानों को सुविधाएं मिलेगा वहीं पर सन 2010 में जनपद सदस्य प्रतिनिधि 2015 में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं 2020 में जनपद सदस्य कवर्धा प्रतिनिधि रहकर भुनेश्वर चंद्राकर लोगों को अपनी सेवाएं दी है। वहीं पर किसान नेता यशवंत चंद्राकर आम जनता एवं किसानों के लिए उनके हित की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं कुंडा क्षेत्र में उनका एक अलग ही पहचान बना हुआ है। वहीं पर दिनेश मिश्रा भी कुछ समय तक जिला एवं ब्लॉक में संगठन के कार्य समिति में जुड़कर कार्य कर चुके हैं ।।

Related Articles

Back to top button