छत्तीसगढ़

उत्कर्ष योजना के तहत् प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी  जिला स्तर पर प्रवेश हेतु लिखित चयन परीक्षा 7 मार्च 2021 को

उत्कर्ष योजना के तहत् प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 
जिला स्तर पर प्रवेश हेतु लिखित चयन परीक्षा 7 मार्च 2021 को
नारायणपुर 23 जनवरी 2021 – अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के ग्रामीण प्रतिभावान छात्रांे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु नई सोच के साथ बेहतर कैरियर चयन का अवसर प्रदान करते हुए प्रतिस्पर्धी बनाने के उद्देश्य से उत्कर्ष योजना के तहत् विद्यार्थियों केे प्रवेश हेतु जिला स्तर पर चयन परीक्षा आयोजित कर चयन किया जाना है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2021 है। जिला स्तर पर प्रवेश हेतु लिखित चयन परीक्षा 7 मार्च 2021 को दोपहर 2 बजे निर्धारित केन्द्रों पर आयोजित होगी। आयोजि होने वाली इस परीक्षा के लिए समस्त आवेदन पत्र जिले द्वारा निर्धारित विद्यालय में 19 फरवरी 2021 को सांयकाल 5 बजे तक जमा किये जा सकेंगे। 
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री ए.सी. बर्मन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होने के साथ ही सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र का धारक होना आवश्यक है। विद्यार्थी को मान्यता प्राप्त शाला से 5वीं कक्षा में नियमित अध्ययनरत होना जरूरी है। विद्यार्थी के पालक की वार्षिक आय समस्त स्त्रोतों से ढाई लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। विद्यार्थियों से परीक्षा में कक्षा 5वीं के स्तर के गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, पर्यावरण और हिन्दी, विषय के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा का समय 120 मिनट (2 घंटे) निर्धारित है। 

Related Articles

Back to top button