Uncategorized

कवर्धा :- पीजी कालेज कवर्धा में सहायक प्राध्यापक लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रतिभागियों हेतु का Mock Interview का किया गया आयोजन।



कवर्धा। 23.01.21। जिले के अग्रणी महाविद्यालय आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में सहायक प्राध्यापक लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रतिभागियों का मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो . चन्दन गोस्वामी ने संवाद कौशल एवं व्यक्तित्व विषय पर पी.पी.टी. के माध्यम से आवश्यक जानकारी प्रदान की । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बी.एस.चौहान ने अभ्यर्थियों को साक्षात्कार संबंधी सुझाव दिए , साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की तैलचित्र की पूजा – अर्चना महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बी. एस.चौहान के द्वारा किया गया । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में अतिथि प्राध्यापक के रूप में कार्यरत् श्री कौशल चन्द्रवंशी , श्री कृष्ण कुमार देवांगन , श्री बृजभूषण वर्मा , श्री आशीष चन्द्रवंशी का चयन लिखित परीक्षा के उपरांत साक्षात्कार हेतु हुआ है । महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है कि बड़ी संख्या में महाविद्यालय विद्यार्थियों एवं अतिथि प्राध्यापकों का चयन हुआ । Mock Interview में महाविद्यालय से बाहर के भी प्रतिभावान अभ्यर्थी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए । उक्त कार्यक्रम में Mock Interview के साथ ही अभ्यर्थियों को आवश्यक सुझाव दिए जिसके आगामी साक्षात्कार में सहयोगी सिद्ध हो । इस आयोजन में डॉ.ऋचा मिश्रा , डॉ.दीप्ति जांगड़े , प्रो.एस.के.मेहर , डॉ . अनिल कुमार शर्मा , प्रो . मुकेश कामले , श्रीमती मंजू देवी कोचे , प्रो.चन्दन गोस्वामी , प्रो . नरेन्द्र कुमार कुलमित्र रहे । उक्त साक्षात्कार में प्रतिभागियों के रूप में शिखा श्रीवास्तव , कल्याणी ध्रुव , राजा झारिया , कृष्ण कुमार देवांगन , संदीप सोनकर , बृजभूषण वर्मा , कौशल चन्द्रवंशी , आशीष चन्द्रवंशी सम्मिलित हुए ।

Related Articles

Back to top button