छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
साक्षरता चौक के पास घर में लगी आग, बाइक खाक
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई । साक्षरता चौक के सामने घर के एक हिस्से में आग लग गई। घटना अल सुबह की बताई जा रही है। घर के मालिक ने दरवाजा खोला तो पता चला कि आग लगी हुई है। इस आग में घर में रखी हुई एक बाइक भी खाक हो गई। छावनी पुलिस आगजनी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार साक्षरता चौक मजार के पीछे पानी टंकी के पास प्रकाश दास साहू झोपड़ी नुमा मकान में रहता है। अल सुबह 3 बजे अचानक घर का दरवाजा खोला तो देखा कि घर के बाहरी हिस्से में आग लग गई है। तत्काल प्रकाश साहू ने छावनी पुलिस थाने में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर लिया है। प्रकाश साहू का आरोप है कि किसी ने उसके घर में आग लगाई है। इस आगजनी में मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 एएस 4916 जलकर खाक हो गई है।