गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय में संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव करेंगे ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय में संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव करेंगे ध्वजारोहण
कवर्धा, 22 जनवरी 2021। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव जिला मुख्यालय कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वाजारोहण करेंगे। श्री यादव परेड की सलामी लेंगे और जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित गरिमामय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। कार्यक्रम में हर्ष फायर और गॉड ऑफ ऑनर द्वारा सलामी दी जाएगी। तत्पश्चात कोरोना वारियर्स का सम्मान किया जाएगा। इस वर्ष कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार समारोह आयेजन के दौरान विशेष सावधानी बरती जाएगी तथा भारत सरकार गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा।