खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पचास से अधिक हितग्राहियों ने पट्टा नवीनीकरण का दिये आवेदन, More than fifty beneficiaries have applied for renewal of lease

दुर्ग / नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने आयोजित किये गये वार्ड जनकल्याण शिविर में आज पुलगांव के 50 से अधिक हितग्राहियों ने अपना पट्टा नवीनीकरण करने का आवेदन आज जमा कराये हैं वार्ड पार्षद हिमेश्वरी निषाद ने बताया कि पुलगांव के आबाद क्षेत्र में नजूल विभाग से पत्र जारी किया गया है जिसमें हितग्राहियों से 1270 रुपये जमा कराकर उन्हें कब्जा दिया गया है। सभी हितग्राहियों की मंशा है कि उन्हें स्थायी पट्टा प्रदान किया जावेगा साथ ही पट्टा में नामान्तरण कर नवीनीकरण के साथ पट्टा जारी किया जावे । इस दौरान शिविर में पार्षद हिमेश्वरी निषाद, पूर्व पार्षद खोरबाहरा निषाद, निगम कर्मचारी भूपत भारद्वाज एवं अन्य उपस्थित थे ।
22 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक उरला वार्ड में संगम चौक के पास वार्ड जनकल्याण शिविर का आयोजन किया जावेगा। उरला र्वाउ 57 और 58 के निवासियों से अपील है कि शासन की जनकल्याण शिविर का लाभ उठायें ।

Related Articles

Back to top button