खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए विधायक ने पार्षदों के साथ किये वार्डों का दौरा, MLA visits wards with councilors for cleanliness survey

दुर्ग / शहर विधायक अरुण वोरा ने गुरूवार को शहर की स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए मठपारा, गयानगर, मरार पारा, बैगापारा आदि क्षेत्रों का दौरा कर निवासियों से मुलाकात की। उन्होनें उनकी समस्याओं को भी सुना। उन्होनें निगम अधिकारियों को इन सभी वार्डो में सफाई व्यवस्था बेहतर और दुरुस्त रखने निर्देश दिये । उन्होनें वार्ड निवासियों से अपील कर कहा कि नगर निगम द्वारा घर-घर से कचरा लेने की व्यवस्था की गई है उसका लाभ उठायें, अपने घरों के सूखा और गीला कचरा अलग-अलग कचरा रिक्शा गाड़ी को ही कचरा देवें । इस दौरान स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, पूर्व पार्षद राजकुमार साहू दिनेश देवांगन एल्डरमेन देव सिन्हा सहित वार्ड निवासियों के साथ वार्डो का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया ।
उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार दुर्ग शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लागू हो गया है। शहर की बेहतर स्वच्छता के लिए शहर के समस्त वार्ड जनप्रतिनिधिगण अपने-अपने वार्ड में स्वच्छता की पोस्टर लगाकर जनजागरुकता फैला रहे हैं । इस कड़ी में आज विधायक अरुण वोरा ने वार्ड भ्रमण कर सफाई का जायजा लिया। जनजागरुकता के लिए वार्डो में स्वच्छता का पोस्टर लगवाये। विधायक ने निवासियों से अपील कर कहा कि अपने घरों के कचरों का प्रबंधन करें और अपने शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में अव्वल लायें। भ्रमण के दौरान वार्ड निवासी प्रीतम देशमुख, दुष्यंत देवावंगन, आनंद कपूर ताम्रकार, तिलक सिंह राजपूत, गोपाल सिन्हा, श्रीमती पिंकी राजपूत, महिला कांग्रेस सोनिया सिन्हा, छाया पार्षद अंकित राजपूत, तिरथ देशमुख, किरण देशमुख, कामिनी साहू, चमेली पटेल, बीनू राजपूत, शंकर सेन, तोरण निषाद आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button