खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

वेज रिवीजन के लिए सेल प्रबंधन एवं राष्ट्रीय यूनियनों की बैठक हुई, SAIL management and national unions met for wage revision

भिलाई / सेल के कर्मचारियों के वेज रिवीजन के लिए सेल प्रबंधन एवं राष्ट्रीय यूनियनों की बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई बैठक में सेल चेयरमैन सोमा मंडल ने 3 माह के भीतर जल्द से जल्द वेतन समझौता संपन्न करने की बात कही तथा 10 साल के लिए 5 परसेंट एमजीबी का प्रस्ताव दिया जिसे सभी यूनियनों ने नकार दिया तथा कहा कि अब हम हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य हैं।
यूनियनों द्वारा 1970 के पहले वेतन समझौते को याद करते हुए कहा कि इसके 50 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं इस दौरान सेल की कार्य संस्कृति में बहुत बदलाव आ चुका है इस पर प्रबंधन और यूनियन दोनों ने अपना पक्ष रखा बैठक के अंत में प्रबंधन के रुख को देखते हुए सभी यूनियनों ने बैठक का बायकाट किया बैठक के पश्चात पांचों यूनियन ने मिलकर हड़ताल की रणनीति बनाकर जल्द से जल्द प्रबंधन को हड़ताल का नोटिस देने की सहमति बनाई बैठक में प्रबंधन की ओर से निदेशक एच एन राय, सेन ईडी पर्सनल के के सिंह सहित सभी प्लांट के अधिकारी एवं एचएमएस यूनियन की ओर से भिलाई से एचएस मिश्रा बोकारो से राजेंद्र सिंह एवं राउरकेला से श्री सशाधर नायक शामिल हुए

Related Articles

Back to top button