Uncategorized

बस्तर महाराजा व सांसद मोहन मण्डावी ने किया शीतला मंदिर का लोकार्पण

बस्तर महाराजा व सांसद मोहन मण्डावी ने किया शीतला मंदिर का लोकार्पण

केशकाल – ब्लाक केशकाल अंतर्गत ग्राम पँचायत पिपरा के नवीन शीतला मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में आज मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर महाराजा कमल चन्द भंज देव , व सांसद मोहन मण्डावी व पूर्व विधायक सेवक राम नेताम , आथित्य सम्प्पन हुआ इस बीच ग्राम वासियो ने बस्तर महाराजा का पारंपरिक रीति रिवाज से स्वागत किया इस बीच मांदरी नृत्य के साथ अतिथियों को मंदिर प्रांगण लाया गया इस बीच शीतला मंदिर के पूजन अर्चना कर बस्तर महाराजा ने मूर्ति का पूजन किया इस बीच सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद मोहन मण्डावी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पूजन का पारम्पिक रीति रिवाज बस्तर की संस्कृति को दर्शाता है साथ ही ग्राम पिपरा में नवनिर्मित भवन को लेकर ग्राम वासियो को बधाई दी,

इस बीच गोडी भाषा मे भाषण देते हुए लोगो को सम्बोधित कर मोहन मण्डावी ने लोगो का मन मोह लिया साथ ही उन्होंने गोंडिन ने गीत भी गया साथ ही ग्राम को मंच का सौगात दिया इस अवसर पर बस्तर महाराजा कमलचंद भंज देव ने सम्बोधित करते हुए बस्तर के इस रीति को सराहा इस बीच उन्होंने बस्तर के प्रत्येक शीतला मंदिर को सवारने की बात कही इस अवसर पर मुख्य रूप से दीप्ति पांडेय , पूर्व विधायक सेवक राम नेताम , झाड़ी सलाम , दिनेश पोया , भाजपा मण्डल बड़े राजपुर अध्यक्ष परदेशी नाग , संगीता पोयाम , अजय ठाकुर , मनोज गोयल , विजय पोया , सहित ग्राम के सरपँच पंच , व जनप्रतिनिधियों सहित कार्यकर्ता उपस्थित हुए

Related Articles

Back to top button