छत्तीसगढ़

देवादा और सरदा में रामभक्तों ने निकाली भव्य विशाल कलश यात्रा

 

बेरला :- बेरला विकासखंड के ग्राम सरदा एवं देवादा में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण समर्पण निधि समिति के तत्वाधान में स्थानीय श्रीरामभक्तों द्वारा विगत गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली।जिसमे सरदा व देवादा की महिलाओं ने राम नाम की जयकारे के बीच पारम्परिक परिधानों में कलश लेकर क्षेत्र को अपनी भक्तिमय भाव से श्रीराममय बना दिया।गौरतलब हो कि बेरला ब्लॉक के प्रत्येक गांवो में इन दिनों श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में मन्दिर निर्माण हेतु निधि समर्पण समिति द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन स्थानीय स्तर पर रामभक्तों की अगुवाई में की जा रही है।जिसके तहत श्रीराम जी की पूजा अर्चना कर प्रभात फेरी, कलश यात्रा, भारत माता की आरती, हनुमान चालीसा पाठ, मन्दिर निर्माण हेतु समर्पण निधि संकलन, श्रीराम जी की महाआरती इत्यादि का गाँव गाँव मे आयोजन का कार्यक्रम तय है।जिसका मकसद श्रीरामभक्तो को राममंदिर निर्माण कार्यक्रम से आमलोगों को जोड़कर इस विशेष कार्य मे भागीदार बनाना व प्रेरित करना है।इस उद्देश्य को लेकर बेरला खण्ड क्षेत्र में श्रीराम भक्त बड़े जोर-शोर व हर्षोल्लास के साथ अपनी अपनी जिम्मेदारी के साथ अपने क्षेत्रों में जुट गए है।इसी कार्यक्रम के तहत कल सरदा में पूर्व विधायक- अवधेश सिंह चन्देल जी की आतिथ्य एवं जिला पंचायत सभापति-पुष्पा टँकेश साहू,जनपद सदस्य हेमंत वैष्णव,सुरित साहू,डॉ पॉल की अध्यक्षता व स्थानीय रामभक्तों की नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गयी।वही बेरला खण्ड के ग्राम देवादा में महिला मोर्चा अध्यक्ष व स्थानीय सरपंच – द्रौपदी साहू की अध्यक्षता में रामभक्तों की विशाल कलश यात्रा निकाली गई।वही प्रभातफेरी के रूप में बेरला खण्ड के ग्राम परपोड़ा, देवरबीजा, सलधा, बुड़ेरा, हरदी, खम्हरिया-एम, डंगनिया-ख, ख़िसोरा व नगर पंचायत बेरला सहित लगभग सब तरफ निकल रही है।

Related Articles

Back to top button