छत्तीसगढ़

गन्ना किसानों के समर्थन में भाजपा ने दिया धरना

 

सबका संंंदसंदेस न्यू्यू्यू छत्तीसगढ़ कवर्ड्धा- जजससकिसान गन्ना बेच भुगतान के लिए भटक रहा है और मुख्यमंत्री अमेठी मे मस्त है- राम कुमााा भट्ट

गन्ना किसानों के समर्थन में भाजपा ने दिया धरना

 चुनाव को राहुल के भरोसे छोड़ प्रदेश के किसानों की चिंता करें भूपेश बघेल – भाजपा

कवर्धा। भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना राम्हेपुर कवर्धा और सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना बिसेसरा पंडरिया में खरीदे गए गन्ना की भुगतान के साथ किसानों की कई अन्य मांगों को लेकर गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी ने अम्बेडकर चैक कवर्धा में एक दिवसीय धरना देकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रामकुमार भट्ट ने धरना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं को किसानों की हितैषी बताने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार मदमस्त हाथी की तरह निश्चिंत हो गयी है । प्रदेश का किसान खुद को छला हुआ महसूस कर रहा है। जिले के किसानों के उत्पादों को नहीं खरीदा जा रहा है, गन्ना खरीदी के मामले में भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह मौन हो गयी है । किसान अपने गन्ने की बिक्री के लिए दर-दर भटक रहा है और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पूरी तरह आंखे मूंद कर अपने अंदाज में मस्त है। आलम यह है कि ढाई एकड़ तक के गन्ना किसानों को दिसम्बर से अप्रैल माह तक आठ पर्ची दिया जाना था लेकिन पाॅंच माह का लंबा अंतराल गुजर जाने के बाद भी आज तक केवल तीन से चार पर्ची ही दिया गया है । किसानों के समक्ष अपनी फसल को बेचने का संकट खड़ा हो गया है । हमने अपने इस ज्ञापन में सभी किसानों को लगातार पर्ची जारी करने और खुला खरीदी करने की माॅंग किया है । अगर प्रदेश की सरकार किसानों से उनका गन्ना खरीदने में सक्षम नही है तो किसानों को खेत में खड़े गन्नों का मुआवजा दिया जाना चाहिए ।

उन्होने कहा कि दोनो कारखानों में इन पाॅंच महिनों में स्थिति इतनी खराब हो गई है कि यहाॅं गन्ना बेचकर क्षेत्र के किसान भुगतान के लिए भटक रहा हैं । भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना कवर्धा और सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में किसानों के गन्ना बेचा है। जिसका भुगतान सही नियमित नहीं हो पा रहा है। भाजपा ने मांग की है कि आज तक बेचे गए फसलों का तुरंत भुगतान कांग्रेस सरकार के घोषणा पत्र अनुसार 355 रुपए प्रति क्विंटल की दर से करें। उन्होने कहा कि कारखाना में कार्यरत श्रमिक मजदूरों और कर्मचारियों को कई महिनों से वेतन नही मिला है, मजदूरों के समक्ष अपने परिवार के भरण-पोषण की समस्या आ गई है । प्रदेश सरकार और कारखाना प्रबंधन जल्द से जल्द श्रमिकों और कर्मचारियों का लंबित भुगतान कर प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में भुगतान करना निश्चित करें । अन्यथा भाजपा सभी किसानों, श्रमिकों और कर्मचारियों के साथ खड़ी है । उन्होनंे कर्मचारियों को 136 प्रतिशत मंहगाई भत्ता, क्रमोन्नति और पदोन्नति की भी माॅंग की है ।

पूर्व संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी ने कहा कि प्रदेश के गन्ना किसानों का हाल तो काफी बुरा है किसानों ने बड़ी मेहनत से आशा से अपने खेतों में गन्ने की अच्छी फसल उगाई परन्तु कांग्रेस सरकार की उदासीनता के चलते प्रदेश के गन्ना किसानों के समक्ष भारी संकट उत्पन्न हो गया है। उनके उगाये गन्ने को कोई खरीदने वाला नहीं है। किसान गन्ने की फसल को खेतो में जलाकर खाक करने को मजबूर हो गये हैं। यदि ऐसी ही स्थिति रही तो प्रदेश के गन्ना किसानों के समक्ष अपने परिवारों के भरण-पोषण का भी संकट उत्पन्न हो जायेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी भूपेश सरकार की होगी। उन्होने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि आजतक देश में ऐसी संवेदनहीन सरकार नही देखी जो कि प्रदेश के किसानों का सुध लेने की बजाय अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं। उधर छत्तीसगढ़ की पूरी सरकार प्रदेश से बाहर अपनी राजनीतिक कुशलता बताते नहीं थक रहे हैं। प्रदेश की जनता ने जिस आशा और विश्वास के साथ कांग्रेस पार्टी को प्रदेश की बागडोर सौंपी है उसमें कांग्रेस सरकार पूरी तरह विफल रही है। किसानों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर कांग्रेस के लोगों ने सत्ता तो हासिल कर ली परन्तु सत्ता में आते ही कांग्रेस के लोग अपनी नीयत पर आ गये। झूठ बोलकर सत्ता पा लेना आसान हो सकता है परन्तु बार-बार झूठ बोलकर सत्ता पाना संभव नहीं । उन्होनें ने कहा कि प्रदेश की जनता पाॅंच महीनों में ही कांग्रेस के चाल-चरित्र और चेहरे को समझ गयी है। जनता ये मान चुकी है कि वे बूरी तरह ठगे गये हैं।

कांग्रेस के लोग बड़े-बड़े वादे तो किए परन्तु उसे पूरा अब ये नहीं करेंगे ये लोगों में आम चर्चा का विषय हो गया है। प्रदेशवासियों को धोखा दिया गया है। एक के बाद एक ये लोग प्रदेशवासियों को ठगने का काम कर रहे हैं। धरना सभा को पूर्व विधायक अशोक साहू, जिलापंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल, अनिल सिंह, गोपाल साहू, विदेशीराम धुर्वे, राकेश शर्मा सहित अनेकों पदाधिकारियों ने संबोधित किया ।


इस धरना कार्यक्रम में भाजपा जिलामंत्री दुर्गेश ठाकुर, दिनेश चंद्रवंशी, शकुन जायसवाल, दिनेश मिश्रा, राजेन्द्र खनूजा, रघुराज ठाकुर, कैलाश चंद्रवंशी, अंजूराम साहू, भागवत सेन, रामकिंकर वर्मा, अशोक पटेल सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button