खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गर्मी आने के पूर्व विधायक ने देखी पेयजल व्यवस्था मार्च तक अमृत मिशन के कार्य पूर्ण करे एजेंसी : वोरा, Before summer, MLA saw drinking water system Agency to complete the work of Amrit Mission by March:Vora

दुर्ग / गर्मी के आगमन के पूर्व आम जनता के पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था एवं 24 व 42 एमएलडी फि़ल्टर प्लांट में चल रहे रेनोवेशन के कार्यों का निरीक्षण करने विधायक अरुण वोरा फि़ल्टर प्लांट पहुंचे। जहां 34 वर्ष पुराने 24 एमएलडी प्लांट में क्लोरीन गैस प्लांट व क्लेरिफायर लगाने का कार्य करवाया जा रहा है। वोरा ने अधिकारियों को तलब कर रेनोवेशन के कार्यों में तेजी लाने एवं अमृत मिशन के कार्यों को मार्च तक सौ प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि शहर में 10 टंकियों का निर्माण एवं जीर्णोद्धार किया जा रहा है किंतु अभी तक कोई भी काम पूरा नहीं हो सका है। पाइप लाइन बिछाने एवं सड़क मरम्मत के साथ ही घर घर में कनेक्शन देने का कार्य भी बेहद धीमी गति से चल रहा है। टैंकर मुक्त शहर की दिशा में आगे बढऩे के लिए अतिशीघ्र एजेंसी ओवरहेड टैंक निर्माण एवं कनेक्शन देने का कार्य पूर्ण करे। गौरतलब है कि अमृत मिशन के अंतर्गत सभी कार्य मार्च 2020 तक पूर्ण कर लिया जाना था किन्तु एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी पूरा नहीं हुआ है। निरीक्षण के दौरान नंदू महोबिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश शर्मा, एल्डरमैन अंशुल पांडेय निगम अभियंता ए आर राहंगडाले, भीम राव, एजेंसी के मनोज सिंह व कपीश दीक्षित मौजूद थे। डेढ़ वर्ष से बह रहा रोजाना लाखों लीटर पानी, वोरा ने जताई नाराजगी 24 एमएलडी फि़ल्टर प्लांट के पीछे स्थित ओवरहेड टैंक में पिछले डेढ़ वर्षों से लीकेज है एवं मरम्मत की आवश्यकता है किंतु लगातार लीकेज बढऩे के बावजूद अब तक मरम्मत नहीं कराया गया है व लाखों लीटर शुद्ध पेयजल रोजाना व्यर्थ बह रहा है जबकि उसी टंकी के नीचे नगरीय निकाय के जॉइंट डायरेक्टर का कार्यालय स्थित है । वोरा ने नाराजगी जताते हुए मरम्मत कार्य तत्काल करवाने के निर्देश दिए हैं ।

Related Articles

Back to top button