छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ प्रांतीय आह्वान से

2 दिवसीय सांकेतिक हड़ताल
छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी माहसंघ के बेनर तले बेमेतरा जिला के बेरला ब्लाक के मनरेगा कर्मचारी,अधिकारी ने प्रांतीय निर्देश में आज धरना स्थल सचिव और रोजगार सहायक के साथ धरना में आपने सात सूत्री मांग के संबंध में हड़ताल में बैठे है जिला अध्यक्ष श्री दिग्विजय यादव जी बताया कि 20 जनवरी को छत्तीसगढ़ के 146 ब्लाक मुख्यालय में सचिव व रोजगार सहायक के साथ हड़ताल में बैठे है 21 जनवरी को छत्तीसगढ़ के 28 जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन रैली के माध्यम से जिलाधीश महोदय को माननीय मुख्यमंत्री के नाम से सात सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया जाएगा ।
आज के धरना में जिला अध्यक्ष दिग्विजय यादव, ब्लाक अध्यक्षक मनीषा चेलक,दीपक बघेल , लक्ष्मीकांत वर्मा,नवीन यादव,प्रीति,सरिता,स्वाति, डिम्पल,शीतल,चेतना,कुश,मुस्कान,संगीत,प्रिया
लिखेंद्र एवं समस्त मनरेगा कर्मचारी संघ के
एवं समस्त कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे ।