माननीय जगतगुरु श्री रूद्र कुमार जी के मार्गदर्शन में सेवादल कांग्रेस संगठन को मजबूत करते अहिवारा ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल नाविक
नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल,, जगतगुरु श्री रूद्र कुमार जी के मार्गदर्शन एवं जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नरसिम्हा के निर्देशानुसार अहिवारा ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष श्री रामपाल नाविक ने लगातार हर गांव गांव में सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ताओं का संगठन मजबूत करने का बीड़ा उठाया है, अपने लक्ष्य को निरंतर मजबूत और प्रबल करने की दिशा में अग्रसर है
ग्राम ढाबा (मुरमुंदा) दिनांक 18-1-21 को बैठक का आयोजन किया जिसमें उन्होंने ग्राम ढाबा में 20 महिलाओं को अपने सेवादल कांग्रेस में जोड़ा नाविक जी द्वारा सेवा दल की नीतियों को अवगत कराकर, सरकार द्वारा प्रदत जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक बताकर उनको लाभ दिलाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, इस बैठक में सुल्ताना बेगम, उपाध्यक्ष विजय कुमार डिंडे, सचिव धर्मदास अनुरागी, आशा वानखेड़े, कला गेंडे, बेगम
गेंडे, लीला सारंग, पार्वती गेंडे, रामबाई भारती, चित्रलेखा गेंडे,परागा लहरे, सावित्री गेंडे,धारणा गेंडे,अनिता गेंडे, दुलारी भारती, जानकी मनहरे, अंजू विश्वकर्मा, तारा डहरिया, पूनम डहरिया, उर्मिला बंजारे, प्रमिला पुरैना,धरमिन गेंडे,तीजन
गेंडे,आदि उपस्थित रहे,,