खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती आर.डी.डी.शो मुंबई की ओर से हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन

बेटा पढ़ाओ – संस्कार सिखाओ अभियान जैसी सराहनीय पहल का आगाज आर.डीडी.शो मुम्बई की ओर से किया गया वाकई में यह एक सराहनीय पहल है,इस पहल को लेकर देश के हर एक नागरिक को आगे आना होगा – रिड्स डाइम  कवि सम्मेलन में शेखावाटी अंचल के कवि हरीश शर्मा लक्ष्मणगढ़,युवा कवयित्री विनीता सैनी सीकर,कवि गुरु गणेश सैनी सीकर,हास्य कवि सम्राट प्रमोद झुरिया लक्ष्मणगढ़ व कवि रविप्रकाश सोनी ओजस्वी धोद ने एक से बढ़कर एक कविताओं से बांधा समा

कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती आर.डी.डी.शो मुंबई की ओर से मंगलवार को 26 जनवरी के उपलक्ष में शहीदों के सम्मान में ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में शेखावाटी अंचल के कवियों के द्वारा शहीदों के सम्मान,बेटियों की सुरक्षा,माँ के ममत्व व शिक्षा-संस्कारों की अलख को जगाने के लिए एक से बढ़कर एक कविताओं के माध्यम से मंच पर समा बांधा गया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ रविप्रकाश सोनी ओजस्वी धोद के द्वारा माँ सरस्वती की वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में कवि हरीश शर्मा लक्ष्मणगढ़,युवा कवयित्री विनीता सैनी सीकर,कवि गुरु गणेश सैनी सीकर,कवि रविप्रकाश सोनी ओजस्वी धोद के द्वारा शहीदों के सम्मान,बेटियों के जीवन पर आधारित व उनकी सुरक्षा,माँ के ममत्व व शिक्षा संस्कारों को समर्पित एक से बढ़कर एक शानदार कविताओं के माध्यम से मंच पर समा बांधते हुए खूब वाह-वाही लूटी। इसी कड़ी में लक्ष्मणगढ़ के हास्य सम्राट कवि प्रमोद झुरिया के द्वारा एक से बढ़कर एक राजस्थानी हास्य कविताएं पेश कर सबको हँसने पर मजबूर कर दिया। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम की संयोजिका व आर.डी.डी.शो की ऑनर रीटा शर्मा उर्फ रिड्स डाइम ने बताया कि कार्यक्रम की अगली कड़ी में लक्ष्मणगढ़ के युवा कवि व युवा कवियों की धड़कन हरिश शर्मा द्वारा आयोजित बेटा पढ़ाओ – संस्कार सिखाओ अभियान जैसी सराहनीय पहल का आगाज आर.डी.डी.शो मुंबई की ओर से किया गया। रिड्स डाइम ने कहा कि वाकई में यह एक सराहनीय पहल है। इस पहल को लेकर देश के हर एक नागरिक को आगे आना होगा ताकि हम सब मिलकर इस मुहिम को आगे तक लेकर जा सकें ओर सच ही तो कहा गया है कि अगर बेटों को शिक्षा के साथ-साथ उचित संस्कार भी दिए जाये तो देश की हर एक बहिन बेटी सुरक्षित रहेगी,समाज से कुरीतियों का विनाश होगा,समाज मे सुधार होगा एवं पूरे भारतवर्ष में बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ जैसे नारे की आवश्यकता नही पड़ेगी।  इस अवसर पर बेटा पढ़ाओ – संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा ने शिक्षा व संस्कारों की अलख जगाने को लेकर कविताओं व अपने उद्धबोधन के माध्यम से अनेकों विचार रखें। ऑनलाइन लाइव कवि सम्मेलन में सभी ने इस अभियान की जमकर काबिले तारीफ की। इस दौरान आर.डी.डी.शो की संयोजिका शेखावाटी रीटा शर्मा उर्फ रिड्स डाइम,शेखावाटी अंचल से बेटा पढ़ाओ – संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा,युवा कवयित्री विनीता सैनी सीकर,हास्य कवि सम्राट प्रमोद झुरिया लक्ष्मणगढ़,कवि गुरु गणेश सैनी सीकर,कवि रविप्रकाश सोनी (ओजस्वी – धोद) सहित अनेकों साहित्यप्रेमी व श्रोतागण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button