एनएसयूआई ने एक रुपया एक पैली धान मुहिम के तहत एकत्रित हुये धान और रुपया को भेजे दिल्ली

दुर्ग। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के दुर्ग शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की दिल्ली की सीमाओं पर संघर्षरत किसान जो अपने हक के लिए तीन काला कानून के खिलाफ एक महीने से ज्यादा समय से मौसम की मार और केंद्र सरकार का अत्याचार झेल रहे हैं। आंदोलनकारी किसान के सहयोग और समर्थन के लिए छत्तीसग? हृस्ढ्ढ प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा जी के मार्गदर्शन में हृस्ढ्ढ दुर्ग जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू जी के निर्देशानुसार एक रुपया एक पैली धान मुहीम चलाया गया।यह मुहिम प्रदेश के सभी जिलों में हृस्ढ्ढ कार्यकर्ता सभी धान खरीदी केंद्रों में जाकर के एक रुपया एक पैली धान एकत्र किया गया। छत्तीसगढ़ी के युवा साथियों और किसान भाइयों से भरपूर सहयोग मिला और बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मुहिम के तहत दुर्ग हृस्ढ्ढ शहर संगठन ने दुर्ग ग्रामीण के प्रमुख धान खरीदी केंद्रों में जाकर के किसानों से आग्रह कर एक रुपया एक पैली धान का सहयोग और संघर्षरत किसानो को समर्थन करने की बात कही जिससे सभी किसान भाइयों से सहयोग मिला ।
दुर्ग जिले के दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के धान खरीदी केंद्र कोलियापुरी,चंद्रखुरी ,कुथरेल कोडिया या और अन्य धान खरीदी केंद्रों में जाकर के किसानों से 2 क्विंटल धान और 5 हजार 1 रुपया, पाटन विधानसभा से इसी तरह पाटन एकत्रित किये। भिलाई नगर विधायक माननीय श्री देवेंद्र यादव जी, वरिष्ठ कांग्रेसी राजेंद्र साहू जी के उपस्थित में इस मुहिम के तहत एकत्रित धान और राशि प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार रायपुर रवाना किये जिसे दिल्ली के सीमा पर संघर्षरत किसान के सहयोग के लिए भेजा जाएगा । शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा ने इस मुहिम में साथ देने वाले शहर संगठन के सभी कार्यकर्ता और विधानसभा हृह्यह्वद्ब के पदाधकारीगण संयुक्त रूप में पाटन के धान खरीदी केंद्र में जा करके किसानो से मदद लेकर 7 क्विंटल धान और 1200 रुपए इक_ा करके प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेट किए जिसमें प्रमुख रूप से आयुष टिकरिहा विधानसभा अध्यक्ष पाटन , उमाशंकर निर्मलकर जिला उपाध्यक्ष दुर्ग, प्रेम प्रकाश पांडे ब्लॉक अध्यक्ष जामगांव, सौरभ वर्मा , ऋषभ चंद्राकर,पोषण साहू, डेविड चंद्राकर, वीरेंद्र शहित सभी किसान भाइयों को अभार जताया और कहा कि शहर के युवा साथी और समस्त किसान भाई दिल्ली में संघर्षरत किसान भाइयों के साथ हैं और पूर्ण समर्थन करते हैं। इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से हृस्ढ्ढ दुर्ग अध्यक्ष श्री आदित्य सिंह, दुर्ग शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा,जिला संयोजक गोल्डी कोसरे, अमोल जैन, शिवांग साहू, तुषार(बंटी), गट्टू खान , चुनेश नेताम और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।