छत्तीसगढ़

रामभक्तों की कलशयात्रा-प्रभातफेरी से बेरला खण्ड हुआ श्रीराममय

 

(श्रीराम मंदिर निर्माण की समर्पण निधि अभियान को लेकर बेरला खण्ड के रामभक्तों में जबरदस्त उत्साह)

बेरला:- श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम मंदिर निर्माण जन जागरण एवं श्रीराम मंदिर निधि समर्पण समिति हेतु समूचे बेरला खण्ड में जोरदार आगाज से साथ प्रभात फेरी एवं कलश यात्रा धूमधाम के साथ निकाली जा रही है।जिससे स्थानीय रामभक्तों की टोली रोज़ाना अपने अपने क्षेत्र में धर्मधाम अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु अपनी अपनी सहभागिता व योगदान दे रहे है।जिसे स्थानीय स्तर पर काफी सफलता भी मिल रही है।बेरला खण्ड के रामभक्त गांव-गाँव, गली-गली में टोली बनाकर ढोल, मंजीरे एवं वाद्ययंत्रों के माध्यम से उत्साहपूर्वक बड़े ही भक्तिभाव से श्री राम के नाम की प्रभातफेरी निकालकर लोगों को हिंदुओं के पवित्र एवं श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में मन्दिर निर्माण हेतु समर्पण निधि देने की अपील कर रहे है।वही कही कही झांकियों के माध्यम से लोगो को जागरूक कर इस अनूठे अभियान से जुड़ने व भागीदारी निभाने का भी सन्देश दे रहे है।जिसका ताज़ा नज़ारा विगत बेरला खण्ड के ग्राम टकसीवा में दिखाई पड़ा।जहां पर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल जी के आतिथ्य में स्थानीय रामभक्तों की अगुवाई में श्रीराम जी की भव्य पूजा अर्चना कर कलश यात्रा निकाली गई।वही बेरला के ही लेंजवारा में दिखाई पड़ा, जहां पर कलश यात्रा के प्रभारी एवं ज़िला पंचायत सभापति पुष्पा टन्केश साहू जी के नेतृत्व में काफी संख्या में स्थानीय महिलाओं की कलशयात्रा निकली।इसी प्रकार बेरला के देवादा में महिला सरपंच द्रौपदी साहू जी के नेतृत्व में स्थानीय रामभक्तों की रैली निकली।इसी प्रकार परपोड़ा, देवरबीजा, सलधा, डंगनिया (ख), ख़िसोरा, कुम्हिगुड़ा सहित समूचे बेरला खण्ड में इन दिनों प्रभात फेरी व कलश यात्रा स्थानीय स्तर पर गांव में निकाला जा रहा है।जिसका श्रीरामभक्तों द्वारा विशेष समर्थन व सहयोग राम मंदिर निर्माण के समर्पण निधी अभियान मिल रहा है।फलस्वरूप आलम यह है कि पूरा बेरला खण्ड श्रीराममय धुन में सुसज्जित हो चुका है।आगामी दिनों कई गांवो में इस विशेष अभियान को लेकर रामभक्तों में होड़ व ललक देखने को मिलेगी।

गौरतलब हो कि आगामी 24 व 25 जनवरी को बेरला खण्ड के प्रत्येक ग्राम में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन होगा।वही 26 जनवरी को भारतमाता जी आरती की जाएगी।वही 30 जनवरी को प्रभु श्रीराम जी की महाआरती पूरे बेरला खण्ड सहित पूरे देशभर में उत्सवपूर्वक धूमधाम से आयोजित होगी।इसके साथ ही महीने के अन्तिम दिवस 31 जनवरी को समर्पण निधि संकलित करने की योजना है।जिसमे दस रुपये, सौ रुपये व एक हज़ार रुपये का कूपन काटकर समर्पण निधि एकत्रित की जाएगी एवं दो हज़ार या उससे अधिक राशि की सहायता प्रदान करने पर रसीद काटकर समिति को सौंपी जाएगी।चूंकि बेरला खण्ड क्षेत्र में अभियान का जबरदस्त असर देखने को मिलेगा।इस अभियान में स्थानीय एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के समर्थन का असर यह हो रहा है कि इससे आमलोग अपने आप को जोड़कर प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण कार्यक्रम में अपनी सहभागिता व समर्पण दिखा रहे है।

Related Articles

Back to top button