महेश चन्द्रवंशीका इंदौरी क्षेत्र में सघन दौरा आज श्री महेश चंद्रवंशी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग

कुण्डा -महेश चन्द्रवंशीका इंदौरी क्षेत्र में सघन दौरा आज श्री महेश चंद्रवंशी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा इंदौरी मे पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधि एवं समाज प्रमुखों से भेंट कर चर्चा किया एवं नवयुवक मंडल खपरी द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा मे एवं स्व: श्रीमती दुरपत बाई चंद्राकर एवं स्व: थानूराम चंद्राकर के दशगात्र और राजपूत टेंट हॉउस द्वारा आयोजित श्रीरामचरित मानस सम्मलेन कार्यक्रम और श्री सुखचांदी साहू जी के परिवार के शादी समारोह में शामिल हो वर वधू को कर आशीर्वाद दिया जिसमे प्रमुख रूप से इंदौरी भोला राम चंद्रवंशी, रोहित चंद्रवंशी, सरपंच संतोष साहू कुलेश्वर निर्मलकर नन्दू चंद्रवंशी सत्येंद चंद्रवंशी जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी कवर्धा ब्लॉक अध्यक्ष होरी राम साहू पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष चतुरानन्द बैस राजपाल साहू पवन चंद्रौल राजू चंद्रवंशी राकेश कश्यप विवेका चंद्रवंशी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे