कार्य में तेजी लाएं निर्धारित समय पर काम पूरा करें – कलेक्टर
कार्य में तेजी लाएं निर्धारित समय पर काम पूरा करें – कलेक्टर ,
चांपा के रामबांधा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। अजय शर्मा ब्यूरो सबका संदेश
जांजगीर-चांपा 18 जनवरी 2021/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज चांपा नगर पालिका क्षेत्र के रामबांधा तालाब परिसर के विकास कार्य एवं सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारी और ठेकेदार से कहा कि कार्य की गति बढ़ाएं, ताकि समय पर कार्य पूरा हो सके और लोगों को इसका शीघ्र लाभ मिल सके।
कलेक्टर ने रामबांधा तालाब के सौंदर्यीकरण के अंतर्गत पथवे निर्माण, गार्डनिंग, तालाब की सफाई, फुटओवर ब्रिज का निर्माण, पाइपलाइन कार्य, वेटिंग हॉल, पंप हाउस, सोलर लाइट स्थापना आदि कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगो के आवागमन को ध्यान मे रखते हुए सुव्यवस्थित पार्किंग, चौपाटी आदि कार्य को सुनियोजित ढंग से पूर्ण करने को कहा। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर लोगों के मनोरंजन के लिए बोटिंग सुविधा, परिसर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था आदि के संबंध में भी चर्चा की।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान हसदेव नदी के तट पर बनाए गए हनुमान धारा और बिसाहू दास महंत इण्डोर स्टेडियम का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि इंडोर स्टेडियम भवन का लोकार्पण हो चुका है। इसका समुचित रखरखाव और उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
चांपा नगर पालिका अधिकारी ने अवगत कराया कि नगरपालिका क्षेत्र में करीब 7 करोड़ 33 लाख रुपए के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। अभी तक करीब 60 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण हुए हैं। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री जय थवाईत, उपाध्यक्ष श्री हरदेव प्रसाद देवांगन, पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष श्री भीषम सोनी, एसडीएम डॉ सुभाष राज सिंह, ठेकेदार श्री धीरेन्द्र बाजपेयी सहित नगर पालिका के जनप्रतिनिधि पार्षद उपस्थित थे।