देश दुनिया

लॉकडाउन: प्रवासी मजदूरों की रेल यात्रा के पहले चरण के लिए पंजाब सरकार ने जारी किए 35 करोड़ । Caption AMARINDER LED Government SANCTIONS RS 35 Crore FOR RAIL TRANSPORT OF MIGRANTS IN first PHASE | nation – News in Hindi

लॉकडाउन: प्रवासी मजदूरों की रेल यात्रा के लिए पंजाब सरकार ने जारी किए 35 करोड़

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की फाइल फोटो (फोटो- PTI)

पंजाब (Punjab) से आज पहली स्पेशल श्रमिक एक्सप्रेस (Special Shramik Express) 1200 प्रवासी मजदूरों (Migrant Labours) के साथ झारखंड (Jharkhand) के लिए रवाना हुई.

चंडीगढ़. कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार (Punjab Government) ने भारतीय रेलवे (Indian Railways) के जरिये प्रवासी मजदूरों (Migrant Labours) को ले जाने के लिए पहले चरण के लिए 35 करोड़ रुपये का बजट पास किया है.

पहली स्पेशल श्रमिक ट्रेन (First Shramik Express), जो 1200 फंसे हुए प्रवासी मजदूरों (Migrant Labours) को लेकर, पंजाब (Punjab) से आज डाल्टोगंज, झारखंड (Jharkhand) के लिए चली है.

ट्रेनों से घर वापस जाना चहाते हैं 5-6 लाख प्रवासी, बाकी रोड़ से जाएंगे घर
राज्य सरकार ने अनुमान लगाया है कि पंजाब (Punjab) में फंसे हुए 5-6 लाख प्रवासी घर वापस लौटने के लिए ट्रेन के जरिए यात्रा के विकल्प को चुन सकते हैं, जबकि बाकी रोड़ से वापस जा सकते हैं. टिकट की औसत कीमत 640 रुपये मानते हुए, राज्य की कार्यकारी समिति ने यात्रा के लिए आवश्यक राशि के तौर पर 35 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. इस निधि को राष्ट्रीय आपदा राहत अधिनियम, 2005 (National Disaster Relief Act, 2005) के तहत मंजूरी दी गई है.डिप्टी कमिश्नरों से रोज रेल यात्रा करने वाले मजदूरों की सूची तैयार करने को कहा गया

एक आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक, स्वीकृत की गई कुल राशि का 25% तत्काल डीसी को हस्तांतरित कर दिया गया, जो कि रेलवे को सीधे भुगतान के लिए और रजिस्टर्ड यात्रियों को टिकट देने के लिए अधिकृत किया गया है. शेष उन डीसी (DCs) को स्थानांतरित किए जाएंगे, जिन्हें रोज के हिसाब से अपने मूल स्थानों पर वापस जाने के लिए फंसे यात्रियों की राज्यवार सूची तैयार करने को कहा गया है.

घर वापस जाने वाले सभी कामगारों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन
सभी कामगार जो घरों को वापस जाना चाहते हैं, उन्हें राज्य पोर्टल (State Portal) पर नामांकित किया गया है और उनके नामों के आगे उनकी ट्रेन की समय-सूची और अन्य आवश्यक जानकारियां लिखी गई हैं. इस सारी जानकारी के बारे में एसएमएस (SMS) से भी सूचित किया जा रहा है.

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, अपने घर लौटने के के इच्छुक 6.44 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों ने अपने घरों को वापस लौटने के लिए राज्य सरकार के विशेष रूप से बनाए गए पोर्टल www.covidhelp.punjab.gov.in पर पंजीकरण किया है.

यह भी पढ़ें: घर वापसी- भारतीयों को देना होगा हवाई किराया, लंदन से लगेंगे 50000 रुपये

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 5, 2020, 9:27 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button