Lockdown में फंसे इन भारतीयों को देख दूर भागते हैं लोग, कोरोना-कोरोना चिल्लाकर मचाते हैं शोर | ghaziabad-man-with-50-other-indians-stuck-in-papua-new-guinea-amid-lockdown | delhi-ncr – News in Hindi
हिमाचल में कोरोना से दूसरी मौत. (सांकेतिक तस्वीर)
गाजियाबाद के रहने वाले ज्योति प्रकाश यूनिसेफ के एक प्रोजेक्ट के तहत पापुआ न्यू गिनी (Papua new Guinea) गए थे. लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से वहां फंस गए हैं.
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजियाबाद में रहने वाले ज्योति प्रकाश यूनिसेफ के एक प्रोजेक्ट के तहत पापुआ न्यू गिनी गए थे. वहां उनके साथ 5 अन्य साथी भी हैं. लॉकडाउन की वजह से अब ये सभी लोग इस देश में फंस गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ज्योति ने बताया कि पापुआ न्यू गिनी में लॉकडाउन की वजह से उन्हें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. वहां के स्थानीय लोग विदेशियों को देखकर कोरोना-कोरोना चिल्लाते हुए भाग जाते हैं. ऐसे में किसी से मदद मिलना भी मुश्किल हो जाता है.
वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, ज्योति प्रकाश ने बताया कि वे डायबिटीज के मरीज हैं. उन्हें पीठ का ट्यूमर भी है. ऐसे में लॉकडाउन होने से वे काफी मुसीबत में हैं, क्योंकि उन्हें समय पर दवाएं भी नहीं मिल रहीं. ज्योति ने बताया कि वे अपने साथ 3 महीने की दवा लाए थे, जो अब खत्म हो चुकी हैं. पापुआ के सुदूर इलाके में फंसे ज्योति को अब ये दवाएं भी नहीं मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर बाजार जाने या कहीं और जाने पर स्थानीय लोग उनसे डरकर दूर भाग जाते हैं. ज्योति ने हालात को देखते हुए भारतीय दूतावास को फोन कर मदद भी मांगी थी. उन्होंने वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा कि डायबिटीज या अन्य रोग की दवा खत्म हो जाने की वजह से उन्हें बहुत दिक्कत हो रही है. एक तरफ लॉकडाउन की वजह से दिन गुजारना मुश्किल है, वहीं दवाओं के अभाव में जीना भी दुश्वार हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
लॉकडाउन में सहारा बना विधायक का वोट मांगने वाला नंबर, बाप को बेटे से मिलाया
टैक्स बढ़ने के बाद गौतम गंभीर का AAP सरकार के ‘अर्थशास्त्र’ पर तंज, कहा…
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 5, 2020, 8:34 PM IST