छत्तीसगढ़

समग्र ब्राह्मण परिषद कबीरधाम के जिलाध्यक्ष पं. मणिकांत त्रिपाठी ने लिया बैठक

।। समग्र ब्राह्मण परिषद कबीरधाम के जिलाध्यक्ष पं. मणिकांत त्रिपाठी ने लिया बैठक ।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

समीपस्थ ग्राम पंचायत दुल्लापुर महली में समग्र ब्राह्मण परिषद जिला कबीरधाम के जिलाध्यक्ष पं. मणिकांत त्रिपाठी ने बैठक लिया । जिसमें ग्राम दुल्लापुर , बघर्रा, डबरी एवं आसपास के ब्राह्मणों का समस्त मातृशक्ति एवं ऊर्जावान साथियों सहित बैठक लिया। जिसमें उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आज ब्राम्हण कलयुग में निवास कर रहे है और कलयुग के लिए शास्त्रों में निरूपण है कि

।। संघे शक्ति कलियुगे ।।

इसलिए हमें भी समग्र ब्राम्हण परिषद बनाकर अपनी संगठन एवं एकरूपता का परिचय देने की आवश्यकता आज के विषाक्त वातावरण को है। इसके पूर्व के कालों में ब्राह्मणों के द्वारा अनेक सौर्य भरी ऐतिहासिक पहल की गई है जिसमें ब्राह्मण शस्त्र एवं शास्त्र दोनों पर समान रूप से अधिकार रखते रहे हैं । आज हमें किसी भी प्रकार की कमी तो नहीं है लेकिन वर्तमान राजनैतिक व्यवस्था को देखकर हमने यह निर्णय लिया है कि क्यों ना समग्र ब्राम्हण एक सूत्र में बंधे ।
कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ राज्य के प्रांत प्रमुख श्रीमती विजयलक्ष्मी तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं आदरणीय जिला अध्यक्ष महोदय के बातों से सहमत हूं, और इतिहास गवाह है की जब भी कोई नया सृजन हुआ है उसमें मातृशक्ति का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। इसलिए मैं इस बैठक के माध्यम से जिला एवं क्षेत्र के समस्त मातृ शक्तियों से अपील करना चाहती हूं कि चाहे धर्म का क्षेत्र हो, राजनीति का क्षेत्र हो, समाज का क्षेत्र हो या सहयोग एवं सेवा देने की क्षेत्र हो सभी क्षेत्रों में हमें विप्र देवों के कंधे में कंधे मिलाकर साथ चलने की व साथ देने की आवश्यकता है।
समग्र ब्राह्मण परिषद जिला कबीरधाम के इस खंड बैठक में यह बैठक दुल्लापुर में पं.बसंत शुक्ला शिक्षक के घर आयोजित की गई । जिसमें जिलाध्यक्ष के योजना अनुरूप पहले तीन चार गांव का छोटा-छोटा बैठक, फिर विकासखंड स्तरीय बैठक , फिर जिला एवं प्रांत स्तरीय बैठक करने की बात कही गई। बैठक को शिक्षक पं. श्री बसंत शुक्ला जी ने भी संबोधित किया एवं आभार जताया कि जिलाध्यक्ष के द्वारा उनके गृह निवास को बैठक के लिए चयनित किया गया। इस बैठक में मातृशक्ति जिला कबीरधाम से श्रीमती ममता पांडेय, सचिव पं. प्रशांत अवस्थी, पं.बिनोद शुक्ला, श्रीमती किरण शर्मा, पं. बसंत शुक्ला, पं. विद्या प्रसाद तिवारी, पं. आनंद तिवारी, श्रीमती सीमा शुक्ला , श्रीमती मालती तिवारी, श्रीमती लता तिवारी, के साथ ही साथ ग्राम दुल्लापुर एवं समस्त ब्राह्मण मातृ शक्तियों के साथ उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित जनों का अंत में श्री विनोद शुक्ला ने आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Back to top button