छत्तीसगढ़

डिफोडिल्स यूथ वेल्फेयर सोसाइटी के तत्वाधान में इवेंट ऑफ रिपब्लिक नाइट 25 जनवरी को

डिफोडिल्स यूथ वेल्फेयर सोसाइटी के तत्वाधान में इवेंट ऑफ रिपब्लिक नाइट 25 जनवरी को,

कान्हा जायसवाल मुंगेली मुंगेली डेफोडिल्स यूथ वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में 4 वर्ष के सफल आयोजन के पश्चात एक बार फिर सफलतम पांचवा वर्ष अगर खेल परिसर में *इवेंट ऑफ रिपब्लिक नाइट* का आयोजन किया जा रहा है जिसमे देश भक्ति एवं लोक संस्कृति पर आधारित राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है, इस आयोजन में प्रथम पुरस्कार 21000 रुपए नगद व शील्ड, द्वितीय पुरस्कार 15000 रुपए नगद व शील्ड और तृतीय पुरूस्कार 10000 रुपए नगद व शील्ड दिया जाना है। इस आयोजन का ऑडिशन दिनांक 21,22 जनवरी व सेमीफाइनल दिनांक 23 जनवरी को कमेटी हाल पुराना बस स्टेंड मुंगेली में और फाइनल आयोजन दिनांक 25 जनवरी को शाम 6 बजे आगर खेल परिसर मुंगेली में होने जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के रूप में छत्तीसगढ़ी लोक गायिका *स्वर ओजस्वी आरु साहू* उपस्थित रहेंगी। इस कार्यक्रम में छत्तीसग़ढ के सभी जिलों के प्रतिभागी भाग ले सकते है । कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मो. नं. 9522053101, 9752633037,9644581898 इन नंबरों पर सम्पर्क कर सकतें है।

Related Articles

Back to top button