खास खबरछत्तीसगढ़

BEMETARA:श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति जिला बेमेतरा के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस फुटप्लाजा में किया गया,वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र शुक्ला ने 11 हजार का चेक समर्पण किये

बेमेतरा:अयोध्या में भगवान श्रीराम जी का भव्य मंदिर निर्माण एवं तीर्थक्षेत्र निर्माण होने जा रहा है इसी विषय पर श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति जिला बेमेतरा के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस फुटप्लाजा में किया गया जिसमे विषयानुरूप अहम चर्चा हुई

सर्वप्रथम वरिष्ठ पत्रकार बड़े भैया जितेन्द्र शुक्ला जी ने 11000 हजार का चेक समर्पण किया,अंजली बबलू तिवारी जी ने 1200 सौ रुपये स्वेच्छानुदान किया नगर में आगामी कार्ययोजना के बारे में पूरी जानकारी प्रेसवार्ता के माध्यम से दिया गया जिसमे प्रमुख रूप से समिति द्वारा सभी पत्रकारों,प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का इस नेक कार्य मे सहयोग व मार्गदर्शन देने के आग्रह को सहस स्वीकार कर पूर्णरूप से सहयोग करने का आश्वासन पत्रकारों द्वारा दिया गया साथ ही

बता दे की वरिष्ठ पत्रकार श्री जितेंद्र शुक्ला आज की जनधारा के जिला ब्युरो एवं छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला बेमेतरा के जिला अध्यक्ष है

निधि समर्पण के लिए पत्रकारों का समन्वयक सर्वसम्मति से श्री जितेन्द्र शुक्ला जी को नियुक्त किया गया

सभी पत्रकार क्रमश,महेश दुबे जी, जी,संजय दुबे जी,दिनेश दुबे जी,शरद बाजपेयी जी,पप्पू रवानी जी,लालू खिलयानी जी,शफल मानिकपुरी जी,आंनद साहू जी,कोमल राजपूत जी,सुजीत शर्मा जी,योगेश राजपूत जी,प्रफुल्ल शर्मा जी पत्रकार वार्ता में मन्दिर निर्माण निधि समर्पण समिति जिला बेमेतरा प्रभारी आशीष तिवारी जी,विश्व हिंदू परिषद एवं निधि समर्पण समिति के संरक्षक आदित्य राजपूत जी,समर्पण निधि के जिला संयोजक विजय सिन्हा जी जिला प्रचार समिति के संयोजक राजा पांडेय जी समिति के जिला संयोजक राजकुमार चौहान जी,कार्यालय प्रभारी एवं प्रचार प्रमुख विकास तम्बोली जी नीतू कोठारी जी गौरव साहू जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ

======

संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784

Related Articles

Back to top button