स्थानीय स्तर पर उचित दरों में बारदाने उपलब्ध कराने की दिशा में करें कार्य

दुर्ग। अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में राइस मिलर्स एवं बारदाना व्यापारियों की बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए श्री पंचभाई ने कहा कि राइस मिलर एवं बारदाना व्यापारी उचित मूल्य में बारदाने उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना काल की वजह से जूट मिलों में बारदाने का निर्माण विशेष रूप से प्रभावित रहा। केंद्र से जितने बारदाने मांगे गए थे, वे नहीं मिल पाए। इस वजह से स्थानीय रूप से अधिकाधिक बारदाने एकत्रित करने की दिशा में भी काम हुआ। इस कार्य में राइज मिलर्स एवं बारदाना व्यापारियों की अहम भूमिका हो सकती है। उचित दर में बारदाने उपलब्ध कराए जाने से धान खरीदी को अधिक सहज करने में मदद मिल सकती है। बैठक को खाद्य नियंत्रक दीपांकर ने भी संबोधित किया। उन्होंने इस संबंध में वस्तुस्थिति की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में राइज मिलर्स एवं बारदाना व्यापारियों ने भी अपनी बात रखी। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन से भी इस संबंध में निर्देश जारी किए गए थे, कि स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक बारदानों की व्यवस्था की जाए।