खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शकुंतला विद्यालय के मेहुल शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम

भिलाई। खेल एवं युवा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद 2021 में विद्यालय के पूर्व छात्र मेहुल शर्मा ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए दिल्ली संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में विषय वोकल फॉर लोकल भारत को महाशक्ति बनाने हेतु क्रांतिकारी मार्ग पर अपना वक्तव्य रखा। उस केंद्रीय कक्ष में जहां भारत का संविधान बना, जहंा सयुंक्त सभाएं होती हैं, जहां केवल सासंद बनकर ही पहुचां जा सकता है वहां पंहुचकर भाषण देना अपने आप में बेहद गौरवान्वित होने वाला पल है।
राष्ट्रीय पटल पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करना जँहा प्रथम स्क्रीनिंग राउंड, जिला स्तरीय फिर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आने के बाद फाइनल रांउड में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करना अपने आप में आसान नही था।
नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के मेहुल शर्मा को किया ट्वीट
मेहुल शर्मा सत्र 2016-17 में वाणिज्य संकाय के छात्र रहे और 2017 में बारहवीं कक्षा उत्र्तीण किया। मेहुल शर्मा विद्यालय द्वारा उपलब्द्ध कराये गये विभिन्न स्तरीय मंचों पर विद्यालय का हस्ताक्षर कराते रहे है। इनकी प्रतिभा को निखारने में विद्यालय के शिक्षकों का भरपूर योगदान रहा है। मेहुल की प्रतिभा एवं गरिमायुक्त वार्ता का प्रस्तुतीकरण देश के माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को आकर्षित किया इस उपलब्द्धि से हम भी गौरवन्नित महसूस करते है।
इस उपलब्द्धि पर शकुन्तला ग्रुप ऑॅफ  स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा एवं प्राचार्य विपिन ओझा, एस.एस.गौतम प्रशा.,प्राचार्या आरती मेहरा शकुन्तला विद्यालय क्र.-2, मैनेजर ममता ओझा, व्ही. दुबे, अभय दुबे, विभोर ओझा, उपप्राचार्या जी.रंजना कुमार, अनिता नायर, हेड मिस्ट्रेस अर्चना मेश्राम, सीनियर मिस्ट्रेस बलजीत कौर, प्रभारी राजेश वर्मा एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ बधाई दी।

Related Articles

Back to top button