छत्तीसगढ़

कबीरधाम जिले में कोविड-19 की पहला टीका जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. केशव धु्रव को लगाया गया*

*कबीरधाम जिले में कोविड-19 की पहला टीका जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. केशव धु्रव को लगाया गया*

*देश व्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान कबीरधाम के तीन केन्द्रों में शुभारंभ*

कवर्धा, 16 जनवरी 2021। कोराना वैक्सीनेशन के देश व्यापी अभियान के तहत आज कबीरधाम जिले में कोविड-19 कोराना वायरस के बचाव के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो गई है। जिले के तीन अलग-अलग स्वास्थ्य केन्द्रों जिला अस्पताल, पंडरिया और बोड़ला समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आज कोरोना वैक्सीनेशन की विधिवत शुभारंभ किया गया। कबीरधाम जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण और बचाव के लिए फ्रंटलाइन में काम कर रहे जिला सर्विलेंस अधिकारी श्री केशव धु्रव को कोविशील्ड वैक्सीन की पहला टीका लगाया है। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने जिले के तीन टीकाकरण केन्द्रों में पहुंचकर पूरी व्यवस्था का अवलोकन किया। कलेक्टर ने जिले के पहले चरण में वैक्सीनेशन टीके के लिए पंजीकृत हुए कोरोना वायरस के रोकथाम में फ्रंटलाइन में काम कर रहे सभी लोगों से चर्चा कर आवश्यक जानकारी भी ली। नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा ने जिला अस्पताल पहुंचकर कोविशील्ड वैक्सीन की टीका लगाने के लिए पंजीकृत हुए सभी कोरोना वारियर्स को बधाई दी।
टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले दिल्ली से भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े और उन्होंने विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान जो भारत में भी शुरू किया गया है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कोविड टीकाकरण प्रारंभ होने पर हर प्रदेशवासियों सहित मेडिकल वर्कर्स को शुभकामनाएं दी है। आज शुरू हुए टीकाकरण में कबीरधाम जिले में करीब 300 मेडिकल वर्कर्स को टीकाकरण लगाया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री एस.के मंडल ने बताया कि कबीरधाम जिले के तीन केन्द्रों में आज टीकाकरण का शुभारंभ किया गया है, जिसमें जिला अस्पताल, पंडरिया और बोड़ला समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शामिल है। प्रत्येक टीकाकरण केन्द्रों में 100-100 हितग्राहियों को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिनका नाम पूर्व से कोविन पोर्टल में दर्ज है। उक्त टीकाकरण कार्य के लिये प्रत्येक टीकाकरण केन्द्रों में दो-दो वैक्सीनेटर, दो-दो निगरानीकर्ता, दो-दो रिकार्ड जॉच कर्मी, सुरक्षा कर्मी, मोबलाईजर एवं प्रत्येक टीकाकरण केन्द्रों के लिये नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गई है।
कोविड-19 वैक्सीन हितग्राही को लगने के बाद उनको 30 मिनट तक आब्जरवेशन (निगरानी) कक्ष में बैठाया जावेगा, इस दौरान किसी भी प्रकार की एडवर्स ईवेन्ट होने की स्थिति में तत्काल प्राथमिक ईलाज प्रारंभ करते हुये ऐसे मरीजों को जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में रिफर करने की व्यवस्था की गई है, इसके लिए 108 एम्बुलेन्स को एलर्ट पर रखा गया है। निगरानी कक्ष में चिकित्सक, आरएमए एवं प्रशिक्षित नर्सिग स्टॉफ की ड्यूटी लगायी गई है। निरीक्षण के दौरान जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के मंडल, डिप्टी कलेक्टर श्री विपुल गुप्ता, श्री सन्दीप ठाकुर, डीपीएम श्रीमती नीलू घृतलहरे सहित अन्य चिकित्सक विशेष रूप से उपस्थित थे।

*कोविड 19 टीकाकरण के लिए कुछ सावधानियां और नियम*

कोविड 19 टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कुछ सावधानियां और नियम जारी किए हैं। जिसके अनुसार गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को, 18 साल से कम उम्र के बच्चां को कोविड 19 वैक्सीन नही लगाई जाएगी। इसके अलावा कोविड 19 वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद एनाफिलेक्टिक रिएक्शन या एलर्जी आदि की शिकायत होने पर दूसरी खुराक नही दी जाएगी। ऐसे व्यक्ति जिनमें कोरोना वायरस के सक्रिय लक्षण पाए गए हैं या जो व्यक्ति कोविड पाजिटिव पाया गया है, ऐसे कोविड पाजिटिव मरीज
जिन्हे कान्वलेसेंट प्लाज्मा या एंटी-सार्स कोव 2 मोनो क्लोनल एंटी बाडी दिया गया हो, ऐसे व्यक्तियों को 4 से 8 हफते बाद कोविड 19 का टीका लगाया जाएगा। वर्तमान में अस्वस्थ व्यक्ति और अस्पताल में भर्ती व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर टीका लगाया जा सकता है। ऐसे व्यक्ति जिनके शरीर में कभी रक्त स्त्राव या खून के जमने जैसी परेशानियां आई हैं, उन्हे विशेष सावधानियों के साथ कोविड 19 का टीका लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button