बोडला: क्रिकेट समारोह कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण करने पहुंचे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सावित्री रामचरण साहू अध्यक्ष नगर पंचायत बोडला,कार्यक्रम के अध्यक्षता मान श्री पीताम्बर वर्मा जी ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बोडला,विशिष्ट अतिथि श्री संतोष अवस्थी, सभापति श्री ओमप्रकाश शर्मा, श्री अर्जुन पटेल, श्रीमती शमशाद बेगम,श्रीमती परेटन बाई, पार्षद श्री भरत गुप्ता, श्री दयाराम ,श्री विसर्जन धुर्वे,श्रीमती सन्तोषी साहू,श्रीमती शाशि खरे एल्डरमैन श्री भरत सोनकर एवं समस्त कार्यकर्ता एवं टीम के खिलाड़ी एवं ग्रामीण जनों के उपस्थिति में शानदार आयोजन किया गया है
नगर के युवाओ द्वारा शानदार क्रिकेट का आयोजन किया गया जिसमें नगर पंचायत बोडला व ग्राम नेऊरगाँव कला के मध्य शानदार रोमांचक मैच खेला गया जिसमें बोडला के टीम विजयी हुआ। सभी अतिथियों के द्वारा विजेता उपविजेता टीम के युवाओं को पुरस्कार वितरण किया गया है।नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू द्वारा युवाओं को खेल के साथ ही जीवन में कुछ नया अच्छा कार्य करने का विचार रूपी सलाह भी दिया गया साथ ही युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोगों को जितना जीवन में खाना, पीना जरूरी महत्वपूर्ण है उतना ही जीवन में खेल भी बहुत महत्वपूर्ण रखता है इसलिए आप लोग अच्छे खेल का पदर्शन करें
प्रथम विजेता को बधाई एवं द्वितीय विजेता को भी बधाई और इन्ही शुभकामनाएं के साथ आप लोग आज नगर में प्रथम आये हैं और आगे जिला में प्रथम आये, प्रदेश में प्रथम आये,एवं एस्टेट में प्रथम आये ताकि हमारे जिला का नाम रोशन करें एवं भारत का भी नाम रोशन करें कहा गया और युवाओं का उत्साहवर्धन बढ़ाया गया एवं(प्रथम पुरस्कार नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू द्वारा 4000 हजार रुपए दिया गया एवं द्वितीय पुरस्कार नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री संतोष अवस्थी द्वारा दिया गया ।